Lucknow News: 'संविधान शिल्पी' के प्रति युवाओं के मन में और अलख जगाएगी योगी (Yogi) सरकार, बाबा साहेब की 134वीं जयंती को धूमधाम से मनाए जायेगी

बाबा साहेब की 134वीं जयंती (14 अप्रैल) से एक दिन पहले 13 अप्रैल की सुबह 6.30 बजे मरीन ड्राइव से अंबेडकर पार्क तक भीम पदयात्रा निकलेगी। यह पदयात्रा माय भारत के तत्वावधान में राष्ट्रीय ....

Apr 12, 2025 - 22:49
 0  28
Lucknow News: 'संविधान शिल्पी' के प्रति युवाओं के मन में और अलख जगाएगी योगी (Yogi) सरकार, बाबा साहेब की 134वीं जयंती को धूमधाम से मनाए जायेगी

सार-

  • एक दिन पहले (13 अप्रैल) से ही उच्च शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना व नेहरू युवा केंद्र संगठन की तरफ से निकाली जाएगी पदयात्रा 
  • लखनऊ विश्वविद्यालय समेत 8 से अधिक विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के स्वयंसेवक निकालेंगे रैली
  • 14 अप्रैल को आंबेडकर पार्क, आंबेडकर महासभा व आंबेडकर विश्वविद्यालय में होंगे सांस्कृतिक आयोजन, देश-प्रदेश के कलाकारों को मंच मुहैया कराएगी योगी (Yogi) सरकार
  • By INA News Lucknow.

लखनऊ: योगी (Yogi) सरकार 'संविधान शिल्पी' डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति युवाओं के मन में और अलख जगाएगी। योगी (Yogi) सरकार ने बाबा साहेब की 134वीं जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में एक दिन पहले 13 अप्रैल की सुबह से ही अनेक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। वहीं 14 अप्रैल को जयंती पर भी अनेक आयोजन किए जाएंगे।

युवा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के कृतित्व व व्यक्तित्व से भी परिचित होंगे। आंबेडकर जयंती पर योगी (Yogi) सरकार प्रदेश व देश के कलाकारों को मंच मुहैया कराएगी। 

  • 13 अप्रैल की सुबह निकलेगी भीम पदयात्रा

बाबा साहेब की 134वीं जयंती (14 अप्रैल) से एक दिन पहले 13 अप्रैल की सुबह 6.30 बजे मरीन ड्राइव से अंबेडकर पार्क तक भीम पदयात्रा निकलेगी। यह पदयात्रा माय भारत के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना व नेहरु युवा केंद्र संगठन द्वारा निकाली जाएगी।

Also Click: Hardoi News: CM के आगमन से पूर्व SP ने गहन निरीक्षण किया, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश

एनएसएस की विशेष कार्याधिकारी व राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. मंजू सिंह ने बताया कि पदयात्रा में लखनऊ विश्वविद्यालय, बाबू बनारसी दास विवि, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, केंद्रीय संस्कृत विवि, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि, उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल के कुल 1400 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। इस पदयात्रा का शुभारंभ योगी (Yogi) सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे। इस यात्रा के जरिए डॉ. आंबेडकर के कृतित्व व व्यक्तित्व से युवाओं को अवगत कराया जाएगा।

  • योगी (Yogi) सरकार की तरफ से देश-प्रदेश के कलाकारों को मंच देगा संस्कृति विभाग

योगी (Yogi) सरकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस पर देश-प्रदेश के कलाकारों को मंच मुहैया कराएगी। यह सभी कार्यक्रम बाबा साहेब पर आधारित होंगे। 

  • (डॉ. भीमराव आंबेडकर मेमोरियल गोमती नगर दोपहर एक से रात्रि 8.30 बजे तक )

लखीमपुर खीरी के श्यामजीत सिंह व मऊ के त्रिभुवन भारती लोकगीत पर प्रस्तुति देंगे। लखनऊ के विपिन कुमार 'अभी सपना अधूरा है' नृत्य नाटिका से बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालेंगे। बाबा साहेब पर आधारित नृत्य नाटिकाः 'आंबेडकर प्यारा' की प्रस्तुति लखनऊ की निहारिका कश्यप व टीम करेगी। बलिया के रामदुलार, वाराणसी के भइया लाल पाल व गोरखपुर के मनोज कुमार पासवान बिरहा की प्रस्तुति देंगे। मुंबई के अनिरुद्ध वनकर सांस्कृतिक संध्या प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ योगी (Yogi) सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। 

  • बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विविः मुंबई के कलाकार सचिन वाल्मीकि सांस्कृतिक संध्या प्रस्तुत करेंगे। 

आंबेडकर महासभाः लखनऊ के रामनिवास पासवान, भदोही की लक्ष्मी रागिनी, लखनऊ की शुभम रावत व जया कुमारी का कार्यक्रम होगा। विभाग की तरफ से बाबा साहेब के जीवन पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। वहीं सुबह 9 बजे से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा परिसर में भी जन्म दिवस समारोह मनाया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी (Yogi) आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow