Hardoi News: ग्राम प्रधान ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, DM व BDO को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की
ब्लॉक/ग्राम पंचायत अधिकारी व पूर्व प्रधान से अपना डोंगल मांगने पर देवशरण को पूर्व में कराए जा चुके कार्यों की जांच कराने व जान से मारने की धमकी दी गयी। लिखित शि...

By INA News Hardoi.
हरदोई: हरियावां विकास खंड की ग्राम सभा के प्रधान ने पूर्व प्रधान पर जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है। DM और बीडीओ को लिखित शिकायती पत्र देते हुए हरियावां ब्लॉक की ग्राम पंचायत सरैया के प्रधान देशशरण पुत्र घुरई ने बताया कि वर्ष 2020 में हुए प्रधानी के इलेक्शन में पूर्व प्रधान अरुण मिश्रा पुत्र अशोक के सहयोग से उन्हें प्रधान नियुक्त किया जाता है।दलित समाज से जुड़े देवशरण द्वारा इस इलेक्शन में जीतने के बाद से गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों की न तो कोई जानकारी दी जाती रही और न ही इस मद में धन-आहरण के बारे में कोई सूचना। इस बावत उन्होंने जब जानकारी मांगनी चाही तो उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी गयी और जानकारी देने से मना कर दिया गया।
Also Read: Hardoi News: एसपी का बड़ा एक्शन- 2 इंस्पेक्टर व 64 SI इधर से उधर, पुलिस महकमे में बड़ा उलटफेर
इसके अलावा ब्लॉक/ग्राम पंचायत अधिकारी व पूर्व प्रधान से अपना डोंगल मांगने पर देवशरण को पूर्व में कराए जा चुके कार्यों की जांच कराने व जान से मारने की धमकी दी गयी। लिखित शिकायती पत्र में प्रधान देवशरण ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी ग्राम पंचायत के सरकारी खातों में उनका मोबाइल नंबर न लगाकर ब्लॉक व कुछ अन्य लोगों की मिलीभगत से दूसरा मोबाइल नंबर लगाया गया, जिससे धन निकासी की सूचना प्रधान को न मिल सके।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम विकास अधिकारी, पूर्व ग्राम प्रधान अरुण मिश्रा व उनके भतीजे अनुपम मिश्रा उन्हें न तो किसी तरह की जानकारी दे रहे हैं और न ही डोंगल दे रहे हैं। लिखित शिकायती पत्र देते हुए ग्राम प्रधान देवशरण ने कार्रवाई की मांग रखी है।
What's Your Reaction?






