Hardoi News: एसपी का बड़ा एक्शन- 2 इंस्पेक्टर व 64 SI इधर से उधर, पुलिस महकमे में बड़ा उलटफेर

उपनिरीक्षकों में कौशल किशोर यादव को थानाध्यक्ष माधौगंज से थानाध्यक्ष सांडी, वीर बहादुर सिंह को थानाध्यक्ष सांडी से थानाध्यक्ष माधौगंज व विवेक वर्मा को चौकी प्रभारी राघौपुर थाना मल्ला....

Mar 16, 2025 - 23:05
 0  263
Hardoi News: एसपी का बड़ा एक्शन- 2 इंस्पेक्टर व 64 SI इधर से उधर, पुलिस महकमे में बड़ा उलटफेर
एसपी नीरज कुमार जादौन

By INA News Hardoi.

SP नीरज कुमार जादौन ने बड़ा एक्शन लेते हुए जिले में 2 इंस्पेक्टर व 64 उपनिरीक्षकों के तबादले किये हैं। पुलिस महकमे में हुए इस बड़े उलटफेर से हड़कंप मच गया।SP नीरज कुमार जादौन के आदेश पर निरीक्षकों में मार्कण्डेय सिंह को प्रभारी पैरवी सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना अतरौली व निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना अतरौली को प्रशासनिक आधार पर पुलिस लाइन भेजा गया तो वहीं उपनिरीक्षकों में कौशल किशोर यादव को थानाध्यक्ष माधौगंज से थानाध्यक्ष सांडी, वीर बहादुर सिंह को थानाध्यक्ष सांडी से थानाध्यक्ष माधौगंज व विवेक वर्मा को चौकी प्रभारी राघौपुर थाना मल्लावां से थानाध्यक्ष अरवल की जिम्मेदारी दी गयी है।उधर, उपनिरीक्षक दृगपाल सिंह गौर व कैलाश चंद्र यादव को क्रमशः थाना अरवल व थाना अतरौली से प्रशासनिक आधार पर पुलिस लाइन भेजा गया। इसके अलावा SP ने उपनिरीक्षकों में अनुराग सिंह, विक्रांत गौतम, आकाश वर्मा को थाना कोतवाली शहर से क्रमशः थाना अरवल, टड़ियावां, पचदेवरा भेजा। उपनिरीक्षक वरुण कुमार शुक्ला, मो. अमजद, मोहित कुमार को थाना कोतवाली देहात से क्रमशः शाहाबाद, शाहाबाद व संडीला भेजा।करुणेश कुमार पाठक व पप्पू राम को थाना सुरसा से थाना संडीला, चंद्र प्रकाश, रविकेश कुमार सिंह व गौरव कुमार को थाना बघौली से क्रमशः कोतवाली देहात, कोतवाली शहर व थाना पिहानी भेजा। इस तरह SP नीरज कुमार जादौन के आदेश पर कुल 64 उपनिरीक्षकों के तबादले किये गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow