हरदोई न्यूज़ - कांवड़ यात्रा को लेकर जिले के कई जगहों पर होगा रुट-डायवर्जन
हरदोई।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 22 जुलाई से शुरू हो रहे सावन मास के दौरान निकलने वाली कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए जिले के कई मार्गों के लिए रूट परिवर्तित रहेगा। इस संबंध में एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया गया कि जनपद सीतापुर व लखनऊ से मल्लावां जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। संडीला बस अड्डे से आगे तिराहे से कासिमपुर से बांगरमऊ उन्नाव की तरफ जाएंगे। इसके अलावा संडीला बस अड्डे से आगे तिराहा से कासिमपुर से औरास और जनपद उन्नाव की तरफ भारी वाहन जाएंगे।
इसे भी पढ़ें - हरदोई न्यूज़ - पति-पत्नी के विवाद में हुई युवक की हत्या मामले में 3 गिरफ्तार
जनपद कन्नौज से मल्लावां आने वाली भारी वाहन बांगरमऊ जनपद कन्नौज की तरफ जाएंगे तथा मल्लावां से गौसगंज संडीला की तरफ जाएंगे। वहीं जनपद सीतापुर से हरदोई आने वाले भारी वाहन मिश्रिख पिसावां रोड से चौकी कुतुबनगर थाना पिसावां की ओर से जाएंगे। जनपद शाहजहांपुर से हरदोई आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा। जो कि जनपद शाहजहांपुर सेहरामऊ की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को जनपद सीतापुर की तरफ से जाना पड़ेगा। जनपद लखनऊ से हरदोई आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा। ये सभी रूट डायवर्जन सावन महीने की शुरुआत से समाप्त होने तक प्रत्येक शनिवार सुबह 8:00 से मंगलवार दोपहर 12:00 बजे तक लागू रहेंगे।
What's Your Reaction?