हरदोई न्यूज़ - पति-पत्नी के विवाद में हुई युवक की हत्या मामले में 3 गिरफ्तार
हरपालपुर-हरदोई।
थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद में हुई युवक की हत्या की घटना के मामले में पुलिस ने 3 मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा कुल 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 26 मई को रामकुमार पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल निवासी अर्जुनपुर थाना हरपालपुर द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि उनका पुत्र दीपक(31) बीते 12 नवंबर 2023 को अपनी ससुराल मलौथा थाना हरपालपुर गया था। जहां ससुरालीजनों द्वारा दीपक को किसी गुप्त स्थान पर छुपा दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कुल 8 लोगों को अभियुक्त बनाया था।
इसे भी पढ़ें - रिश्वत लेने के मामले में दरोगा और हेड कांस्टेबल निलंबित, मुकदमा दर्ज
बीते गुरुवार को थाना हरपालपुर पुलिस ने किसी घटनाक्रम में विपिन पुत्र बटेश्वर कनौजिया निवासी मल्होत्रा थाना हरपालपुर, अनुराग पुत्र शेरपाल निवासी कोयला थाना अल्लाहगंज शाहजहांपुर और राजा उर्फ़ राघवेंद्र सिंह पुत्र ब्रजेश कश्यप निवासी मलौथा, थाना हरपालपुर हरदोई को गिरफ्तार कर लिया। उक्त अभियुक्तों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि मृतक दीपक और उसकी पत्नी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसी के चलते मृतक दीपक के साले विपिन, ससुर बटेश्वर और साढू अनुराग द्वारा गमछे से दीपक का गला कस दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद उक्त द्वारा राजा उर्फ़ राघवेंद्र की मदद लेकर एक वाहन से सवायजपुर, फर्रुखाबाद और कन्नौज होते हुए दीपक का शव और घटना में प्रयुक्त गमछा नदी में फेंक दिया गया। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
What's Your Reaction?