हरदोई: धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसे निकाल लेने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, अब तक कई मामले दर्ज
संदीप ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एटीएम बूथों के पास रेकी करके सीधे-साधे लोगों को अपना शिकार बनाकर किसी न किसी तरीके से उनका एटीएम कार्ड बदलकर अपने पास रखी पीओएस (स्वैप मशीन) से रुपया अपने व अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर करते हैं। इनके द्वारा कोतवाली शहर ह...
By INA News Hardoi.
बीते शनिवार को शमशुल पुत्र मो0 चौधरी निवासी ग्राम नेवादा गम्भी थाना माधौगंज जनपद हरदोई द्वारा थाना माधौगंज पर तहरीर दी गयी कि वह बीते शुक्रवार को एटीएम इंडियन बैंक से पैसे निकालने गये थे शमशुल ने एटीएम कार्ड मशीन में लगाया तो एटीएम मशीन ने काम नही किया तभी शमशुल के पीछे खडे 02 अज्ञात व्यक्तियों ने शमशुल का एटीएम कार्ड लेकर कहा कि लाओ हम आपका पैसा निकाल देते हैं।
शमशुल द्वारा व्यक्ति को कार्ड दे दिया तथा उक्त व्यक्ति ने कार्ड को मशीन में लगाया तो शमशुल के मोबाइल पर ओटीपी आया, तभी उक्त दूसरा व्यक्ति शमशुल के मोबाइल मे ओटीपी देखने लगा तथा इसी दौरान दोनो व्यक्तियों द्वारा मिलकर धोखाधडी से एटीएम कार्ड बदल दिया तथा शमशुल को कूटरचित अन्य एटीएम कार्ड देकर शमशुल को धक्का दे दिया तथा दोनों मौके से भाग गए। इस संबंध में थाना माधौगंज पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
यह भी पढ़ें: संभल की हिंसा और मुस्लिम युवकों की हत्या सरकार और प्रशासन की भेदभावपूर्ण नीति का नतीजा: मौलाना महमूद मदनी
थाना माधौगंज पुलिस टीम द्वारा बघौली रोड पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर बघौली की तरफ भागने लगे तभी पीछे बैठा व्यक्ति मोटरसाइकिल से उतरकर फरार हो गया तथा मोटरसाइकिल चालक को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम संदीप पुत्र संजय निवासी मकान संख्या 66 वार्ड नं0 2 गणेश कॉलोनी तहसील व थाना हांसी जनपद हिसार(हरियाणा) बताया तथा उसके कब्जे से एक स्वैप मशीन (पीओएस), एक मोबाइल, एक एडप्टर मय 02 डाटा केबल, 03 एटीएम कार्ड व एक मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त) उपरोक्त सामान सहित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें प्रयासरत हैं। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
यह भी पढ़ें: हरदोई: एसपी के आदेश पर 04 निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त संदीप ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एटीएम बूथों के पास रेकी करके सीधे-साधे लोगों को अपना शिकार बनाकर किसी न किसी तरीके से उनका एटीएम कार्ड बदलकर अपने पास रखी पीओएस (स्वैप मशीन) से रुपया अपने व अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर करते हैं। इनके द्वारा कोतवाली शहर हरदोई में दिनांक 20.11.2024 को इसी प्रकार की एक घटना कारित की गई थी जिसमें 22,986 रुपये व 22.11.2024 को 59,998 रुपये कोतवाली शहर जनपद उन्नाव एवं अगस्त माह में थाना बिलग्राम क्षेत्र से इसी प्रकार की घटना कारित करते हुए 22,500 रुपये निकाल लिये गए थे। उक्त सभी घटनाओं में संबंधित थानों पर अभियोग पंजीकृत हैं।
What's Your Reaction?