Hardoi News: पीड़ित ने लगाया सण्डीला पुलिस पर आरोप- कहा थाने पर बुला धमकाकर वसूले 90 हज़ार रुपये।
पुलिस अधीक्षक की निष्पक्ष व ईमानदार छवि खराब करने में सण्डीला कोतवाली पुलिस जुटी हुई है। कुछ प्रकरण थाने की चारदीवारी में रह जाते हैं ...
हरदोई \ सण्डीला। पुलिस अधीक्षक की निष्पक्ष व ईमानदार छवि खराब करने में सण्डीला कोतवाली पुलिस जुटी हुई है।कुछ प्रकरण थाने की चारदीवारी में रह जाते हैं तो कुछ मामले सार्वजनिक होकर पुलिस की साख पर बट्टा लगाने का कार्य कर रहे हैं।ऐसा लोगों का आरोप है।ताज़ा मामला बुधवार की सुबह क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी शरीफ़ ने कोतवाली सण्डीला पुलिस पर जबरन 90 हज़ार रुपये की दबंगई व मारपीट के बल पर अवैध वसूली करने का लगाकर सनसनी फैला दी।पीड़ित ने बयान देते हुए बताया कि उसको थाने पर तैनात एक सिपाही ने मंगलवार की शाम फोन कर साहब से मिलने को बुलाया।
बुधवार सुबह करीब दस बजे वह थाने पर जानकारी के लिए पहुंचा तो उसे वहां बिठाया गया।कुछ देर बाद उसे जुएं का फड़ संचालन करने का आरोपित बताते हुए एक पुलिसकर्मी ने दो थप्पड़ मारने के बाद जुर्म कबूल करने का दबाव बनाया।पुलिस की प्रताड़ना व ख़ौफ़ के डर से पीड़ित ने मौखिक रूप से स्वीकार किया।इसके साथ ही मित्र पुलिस ने उसे शत्रु के रूप में दर्शन देना शुरू किया।फिर पुलिस ने उसे अपने घर से एक लाख रुपये की मंगवाने का फरमान सुनाया। फ़रमान पर गौर न करने पर गैंगस्टर लगाने की योजना के साथ लंबी अवधि के लिए जेल भेज देने की बात भी पीड़ित को बताई गई।पीड़ित व्यक्ति ने तीन जगहों से किसी तरह 90 हज़ार रुपये की उधार लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिए। तब जाकर देर शाम वह थाने से अपने घर पहुंचा उसके बाद अपने साथ हुई घटना को लेकर पीड़ित ने हिम्मत जुटाते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलकर अवगत कराने की बात कही।पीड़ित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बेहद ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं ऐसा उसने सुना है इसलिए वह न्याय के लिए उनके दर पर जरूर जाएगा। वरना सण्डीला पुलिस किसी से झूठ शिकायत करवाते हुए उसे कभी भी जेल भेज सकती है।
Also Read- Hardoi News: मंदिर से 20 किलो वजनी 6 घंटे चोरी, CCTV फुटेज गायब, CO ने जांच कर निर्देश दिए।
- पहले भी भ्रस्टाचार व वसूली को लेकर लगे हैं सण्डीला पुलिस पर आरोप
अभी कुछ दिनों पूर्व नगर में एक महिला ने कोतवाली सण्डीला पुलिस पर विपक्षी से मकान कब्जा मुक्त करवाने के बदले हज़ारों रुपये मांगने का आरोप लगाया था।जिसका बयान सोशल मीडिया व न्यूज चैनलों की सुर्खियों में लम्बे अरसे तक छाया रहा।जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सण्डीला द्वारा की जा रही है।उससे पहले एक ईको वाहन चालक ने पुलिस पर अपने परिवार की महिलाओं की मौजूदगी में सरेआम चौराहा बस स्टैंड पर मारपीट के आरोपों के साथ पुलिस अधीक्षक हरदोई के पास गुहार लगाने की बात कही थी।
वहीं पूरे प्रकरण पर जब कोतवाली सण्डीला के प्रभारी निरीक्षक से पीड़ित द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोपों के सम्बंध में उनका पक्ष जानने के लिए फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो सीयूजी नम्बर ऑउट ऑफ कवरेज बताता रहा।
What's Your Reaction?