Sambhal News: झोपड़ी में लगी आग से वृद्ध की जलकर मौत।
रिहायसी झोपड़ी में लगी आग से उसमें सो रहे वृद्ध की जलकर मौत हो गई। लिहाजा आग लगने पर वे झोपड़ी से बाहर नहीं निकल सके और काल के गाल में समा ...
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। रिहायसी झोपड़ी में लगी आग से उसमें सो रहे वृद्ध की जलकर मौत हो गई। लिहाजा आग लगने पर वे झोपड़ी से बाहर नहीं निकल सके और काल के गाल में समा गए। पति को बचाने की कोशिश में वृद्धा झुलस गई है साथ ही आग की चपेट में आकर एक बैल भी झुलस गया। पुलिस ने वृद्ध के शव को पीएम को भेजा है।
अग्निकांड की घटना जुनावई थाना के गांव हकीमपुर में बीती रात हुई है छप्पर के घर में वृद्ध दंपत्ति सोए हुए थे रात में वृद्ध ने अपनी को उठाया तथा आग लगने की बात बात बताई। वृद्धा ने पति को बचाने की कोशिश की मगर वह खूंटे पर गिर गई वृद्ध होने की वजह से वह उठ नहीं पाई इधर धधकती आग में जल कर वृद्ध की तब तक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बुद्धि अपनी पत्नी के साथ झोपड़ी में रात का भोजन करने के बाद सोने के लिए चले गए। झोपड़ी में आचानक रात करीब तीन बजे के बाद आग लग गई। आग ने इतना भयंकर रुप ले लिया कि जब तक दंपत्ति शोर मचाते वे आग में घिर गए। घर में सोई पत्नी ने भी मौके पर बुद्धि को बचाने की कोशिश की मगर खूंटे पर गिर जाने के कारण पत्नी पति को बचा न सकी जिस कारण बुद्धि बुरी तरह झुलसने के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
Also Read- Lucknow News: इसरो की सफलता अंतरिक्ष की दिशा में लंबी छलांग- सीएम योगी
सूचना के बाद जुनवाई थाने के प्रभारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना पर अधिकारियों ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। मृतक की पत्नी रामबेटी ने बताया कि रात में वृद्ध ने अपनी पत्नी को उठाया तथा आग लगने की बात बात बताई। वृद्धा ने पति को बचाने की कोशिश की मगर वह खूंटे पर गिर गई वृद्ध होने की वजह से वह उठ नहीं पाई इधर धधकती आग में जल कर वृद्ध की तब तक मौत हो गई।
What's Your Reaction?