Sambhal : दीपावली पर मिलावटी सामान पर शिकंजा, खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

दीपावली के मद्देनज़र मिलावटी पनीर और मिठाइयों की बिक्री को लेकर विभाग को गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह के नेतृत्व

Oct 11, 2025 - 22:27
 0  76
Sambhal : दीपावली पर मिलावटी सामान पर शिकंजा, खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई
Sambhal : दीपावली पर मिलावटी सामान पर शिकंजा, खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

Report : उवैस दानिश, सम्भल

दीपावली पर्व पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा महकमे ने सख्त रुख अख्तियार किया है। जिले में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री रोकने के लिए विभाग ने विशेष मुहिम शुरू की है। इसी अभियान के तहत चंदौसी में बड़ी कार्रवाई करते हुए टीम ने एक टैंपो से लाए जा रहे एक क्विंटल 35 किलो मिलावटी पनीर को जब्त किया है।जानकारी के अनुसार, दीपावली के मद्देनज़र मिलावटी पनीर और मिठाइयों की बिक्री को लेकर विभाग को गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम ने चंदौसी क्षेत्र में छापेमारी की। छापे के दौरान एक टैंपो से बड़ी मात्रा में पनीर बरामद हुआ, जिसे जांच में मिलावटी पाया गया। अधिकारियों के मुताबिक, यह पनीर बदायूं के दुगरैइया गांव से चंदौसी में बिक्री के लिए लाया जा रहा था।स्थानीय बाजार में इसे 220 से 230 रुपए प्रति किलो के भाव से बेचने की तैयारी थी। टीम ने मौके पर ही पनीर को कब्जे में लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से जमीन में दबाकर नष्ट करा दिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि दीपावली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में मिठाई, दूध, पनीर और अन्य खाद्य वस्तुओं की जांच अभियान जारी रहेगा, ताकि लोगों को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके।

Also Click : Lucknow : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दीपावली पर्व के दृष्टिगत विशेष प्रवर्तन अभियान संचालित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow