सम्भल में पुलिस और पच्चीस हजार के इनामी लुटेरे में मुठभेड़, दोनों ओर से चली गोलियां – बदमाश व सिपाही घायल।
बहजोई थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और पच्चीस हजार के इनामी लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रोकने पर उसने पुलिस पर फायरिंग
उवैस दानिश, सम्भल
बहजोई थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और पच्चीस हजार के इनामी लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रोकने पर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश को गोली लग गई। घायल हालत में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बदमाश की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, बहजोई थाना पुलिस क्षेत्र में नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक बाइक से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पच्चीस हजार रुपये का इनामी लुटेरा है, जिसने कुछ दिन पहले एक महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उसके कब्जे से लूटा हुआ कुंडल, एक तमंचा और बाइक बरामद की गई है। घायल बदमाश और सिपाही दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। सीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि यह बदमाश लंबे समय से पुलिस की तलाश में था। उसकी गिरफ्तारी से जिले में सक्रिय लूटपाट करने वाले गिरोह को बड़ा झटका लगा है। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
Also Read- Lucknow: सपा का यह चरित्र पूरी तरह दलित विरोधीः डॉ लालजी प्रसाद निर्मल
What's Your Reaction?