Sambhal News: सम्भल के मिनी ब्रांच में हुई लाखों की चोरी, डीवीआर साथ ले गए चोर।
मिनी ब्रांच संचालक ने बताया कि वह शाम को 7 बजे अपनी दुकान बंद करके घर गए थे जब सुबह सफाई करने लड़का दुकान पर आया तो उसने दुकान के ताले ...

रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल में एक मिनी ब्रांच में लाखों की चोरी हुई है चोर डीवीआर साथ ले गए और कैमरे तोड़ गए है चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मचा है तो वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
सम्भल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन नवादा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर बुधवार की रात चोरी हुई। चोरों ने शटर व काउंटर का लॉक तोड़कर उसमे रखा लगभग पाँच लाख 87 हजार नगदी उठा ले गए। चोर डीबीआर सिस्टम भी अपने साथ लेकर चले गए। दुकान में लगे चारो कैमरे भी चोरों द्वारा तोड़ दिए गए है। चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। चोरों ने थाना इंचार्ज को चुनौती दी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
हयातनगर क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर निवासी आरिफ़ खान का ग्राहक सेवा केंद्र सरायतरीन नवादा में है। मिनी ब्रांच में आरिफ़ खान जमा निकासी कार्य करते है। बुधवार की शाम मिनी ब्रांच बंद करके आरिफ़ घर चले गए। गुरुवार को जब सीएससी खोलने उनके यहाँ काम करने वाला लड़का पहुंचा तो दुकान के शटर ओर गल्ले में लगा ताला टूटा मिला। अंदर का नजारा देख वो चौक गए। इसकी सूचना उसने मिनी ब्रांच संचालक को दी, मिनी ब्रांच संचालक आरिफ़ खान मौके पर पहुंचे और मिनी ब्रांच में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। उनके अनुसार केंद्र पर रखा लगभग पांच लाख सत्तासी हजार नगदी कांउटर तोड़कर चोर उठा ले गए। डीबीआर सिस्टम भी चोर साथ ले गए है। चोरी की इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
Also Read- Sambhal News: झोपड़ी में लगी आग से वृद्ध की जलकर मौत।
मिनी ब्रांच संचालक ने बताया कि वह शाम को 7 बजे अपनी दुकान बंद करके घर गए थे जब सुबह सफाई करने लड़का दुकान पर आया तो उसने दुकान के ताले टूटे हुए देखे तो मुझे सूचना दी सूचना पाकर में मौके पर पहुंचा तो पाया कि दुकान में रखा पांच लाख सत्तासी हज़ार का कैश गायब है वही डीबीआर भी गायब है तथा कैमरे टूटे हुए हैं।
#सम्भल में एक मिनी ब्रांच में लाखों की चोरी हुई है चोर डीवीआर साथ ले गए और कैमरे तोड़ गए है चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मचा है तो वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।@sambhalpolice pic.twitter.com/JQfjMHG3cL — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) January 16, 2025
आरिफ़ खान, मिनी ब्राँच संचालक
What's Your Reaction?






