Hardoi: जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई कर-करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक।
जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द सभागार में कर-करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुये उन्होंने खनन
Hardoi: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द सभागार में कर-करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुये उन्होंने खनन अधिकारी को कम राजस्व वसूली पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने आबकारी, स्टाम्प तथा नगरीय निकायों को निर्देश दिये कि सभी संबंधित विभाग के अधिकारी शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रतिमाह राजस्व वसूली करायें। जिलाधिकारी ने उपस्थित उप जिलाधिकारियों, को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली पर ध्यान दिया जाये। उन्होने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली न करने वाले अधिकारियों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।
राजस्व कार्यो की समीक्षा में जिलाधिकारी ने उपस्थित उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों एव नायब तहलदारों को निर्देश दिये कि नियमित रूप से न्यायालय मे बैठकर लम्बित वादो का निस्तारण त्वरित गति से करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी सहित सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
Also Read- संडीला में खेलों का डबल धमाका- क्रिकेट टूर्नामेंट और दंगल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ।
What's Your Reaction?