रिश्वत लेने के मामले में दरोगा और हेड कांस्टेबल निलंबित, मुकदमा दर्ज
एसपी नीरज कुमार जादौन ने वायरल वीडियो के बाद कर दी बड़ी कार्रवाई
हरदोई।
जिले के पाली थाना क्षेत्र में एक मामले को लेकर सुलह-समझौते के नाम पर रिश्वत लेने की घटना में एसपी नीरज कुमार जादौन ने वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद एक दरोगा और हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। ज्ञात हो कि एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा एक्शन मोड़ में आने के बाद जिले में भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के विरुद्ध यह पहली कार्रवाई है। बेहतर पुलिसिंग और कानून-व्यवस्था में माहिर एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा निलंबन की इस कार्रवाई से पुलिस की धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को थाना पाली में सुलह समझौता को लेकर किसी मामले में थाना पाली में तैनात दरोगा हृदय राम यादव और हेड कांस्टेबल विश्वजीत सिंह द्वारा ₹10000 की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को हुई तो उन्होंने सीओ शाहाबाद को पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए। सीओ शाहबाद द्वारा की गई जांच में वीडियो के सही होने की पुष्टि हो जाने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं उक्त दोनों पुलिस कर्मियों को विरुद्ध संबंधित मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें - हरदोई न्यूज़ - प्रधानों व सचिवों पर गिरी गाज, कारण बताओ नोटिस जारी..
भ्रष्टाचार के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा की गई निलंबन की यह कार्रवाई ऐसे पुलिसकर्मियों के लिए एक सबक है, जो थाने में आने वाले पीड़ितों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे रिश्वत मांगते हैं। बहरहाल, एसपी की इस कार्रवाई से पूरे जिले में यह संदेश जरूर चला गया कि उनके कार्यकाल में जिले के भीतर पीड़ितों को न्याय जरूर मिलेगा और बेवजह निर्दोषों को सजा नहीं मिलेगी।
What's Your Reaction?









