हरदोई: अटल बिहारी बाजपेई जन्मशताब्दी पर सांसद जय प्रकाश ने 3 सम्पर्क मार्गों का उद्घाटन किया
कार्यक्रम मे सांसद जय प्रकाश ने पहुंच कर पाली से सराय राघव सम्पर्क मार्ग, टड़ियावां से ददनामऊ सम्पर्क मार्ग व लालपुर अहिरोरी रोड से अटवा कटैया सम्पर्क मा....

By INA News Hardoi.
रिपोर्ट: लक्ष्मी कांत पाण्डेय लक्ष्य
विकास खण्ड टड़ियावां मे भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जन्मशताब्दी के अवसर पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग हरदोई द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे सांसद जय प्रकाश ने पहुंच कर पाली से सराय राघव सम्पर्क मार्ग, टड़ियावां से ददनामऊ सम्पर्क मार्ग व लालपुर अहिरोरी रोड से अटवा कटैया सम्पर्क मार्ग का उद्घाटन किया। इससे पहले अटल बिहारी बाजपेई के चित्र सांसद जय प्रकाश ने पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर राम किशोर गुप्ता पूर्व ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां, अंबरीश द्विवेदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष, महेश गुप्ता पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा, हाजी बली मोहम्मद नगर पंचायत अध्यक्ष गोपामऊ, अमित मिश्रा, कृष्णमोहन शुक्ला प्रधान, सदाशिव पाण्डेय बहोरवा व पार्टी पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






