हरदोई: हमारी बस में भेदभाव होता है.. छात्राओं को परेशान करते हैं.. स्कूली बच्चों ने की पुलिस से शिकायत, पिंक पेटिका बनी जरिया...

इस बार कुछ बच्चों की अजब शिकायतें सामने आईं तो कई बच्चों ने गंभीर विषयों पर आधारित शिकायतें कीं। कोतवाली शहर के जे के पब्लिक स्कूल में एक बच्चे ने लिखा कि एक बच्चे द्वारा उसकी पिटाई की जाती है व गाली दी जाती है। किसी ने लिखा कि कक्षा में...

Dec 29, 2024 - 00:37
 0  51
हरदोई: हमारी बस में भेदभाव होता है.. छात्राओं को परेशान करते हैं.. स्कूली बच्चों ने की पुलिस से शिकायत, पिंक पेटिका बनी जरिया...

By INA News Hardoi.
एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में हरदोई पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों की विभिन्न शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के उद्देश्य से चलाई जा रही पिंक पेटिका में शनिवार तक कुल 28 शिकायतें पुलिस को मिलीं। जिनमें से कई का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारी को फॉरवर्ड कर दिया गया। जिससे कि उनका निराकरण किया जा सके।

इस बार कुछ बच्चों की अजब शिकायतें सामने आईं तो कई बच्चों ने गंभीर विषयों पर आधारित शिकायतें कीं। कोतवाली शहर के जे के पब्लिक स्कूल में एक बच्चे ने लिखा कि एक बच्चे द्वारा उसकी पिटाई की जाती है व गाली दी जाती है। किसी ने लिखा कि कक्षा में बच्चे ज्यादा बोलते हैं। माधौगंज के एक स्कूली बच्चे ने शिकायत की कि बच्चे अगर पहाड़ा नहीं सुना पाते हैं तो टीचर उन्हें पीटते हैं।

मैडम ने हिंदी का घंटा सही से नहीं पढ़ाया। बिलग्राम के एक स्कूली बच्चे ने लिखा कि उसकी बस में भेदभाव किया जाता है, इस समस्या का निराकरण पुलिस ने करा दिया। सांडी के 5 बच्चों ने बताया कि कुछ बच्चे परेशान करते हैं व चिढ़ाते हैं। अतरौली से एक स्कूली बच्चे ने बताया कि स्कूल के गेट पर बकरी बांध देते हैं और गंदगी करते हैं। 

छात्राओं को परेशान करने की शिकायत

पचदेवरा के एक इंटर कालेज 2 बच्चों ने बताया कि एक छात्र बदतमीजी करता है और कुछ छात्र छात्राओं को परेशान करते हैं। इस शिकायत का निस्तारण भी पुलिस द्वारा कर दिया गया।

बच्चे ने स्कूली कक्षाएं बढ़ाए जाने की बात कही

कोतवाली देहात के उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरा बहादुर के एक बच्चे ने लिखा कि स्कूल को 6 से 12 कक्षा तक कर दिया जाए, इस अनुरोध को डीएम हरदोई को पत्राचार के माध्यम से भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow