Udham Singh Nagar News: दबंगों ने महक राज सिंह की पगड़ी पर हमला कर उतारने का मामला पकड़ा तूल- आक्रोशित सिख समाज के लोगों ने मुकदमा दर्ज करने की मांग।
पगड़ी को लेकर आक्रोशित सिख समाज के लोगों ने कोतवाली में एसएसआई विनोद फर्त्याल का घेराव, सिख समाज ने चेतावनी दी है मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो होगा आंदोलन...
रिपोर्टर :आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: पगड़ी उतारने को लेकर आक्रोशित सिख समाज के दर्जनों लोगों ने गुरुद्वारा सिंह सभा बाजपुर के पूर्व उपाध्यक्ष कुंवरजीत सिंह पुनिया के नेतृत्व में कोतवाली में पहुंचकर एसएसआई विनोद फर्त्याल का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
महक राज सिंह अपने प्लॉट की बाउंड्री करने के लिए मजदूरों को साथ लेकर गए थे वहां पर पड़ोस में रह रहे लोगों ने आकर विरोध किया जिस पर भारी हंगामा और मारपीट हो गई इस दौरान कुछ लोगों ने महक राज सिंह की पगड़ी पर हाथ मार कर उसे उतारने का प्रयास किया जिसको लेकर दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए कोतवाली में भी जमकर हंगामा हुआ पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ 107,16 मुकदमा दर्ज किया।
महक राज सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया शिशु मंदिर के पास मेरा प्लाट हैं। प्लॉट की बाउंड्री करने के लिए मैंने 1 दिसंबर को नरेश खन्ना को बताया और मैंने प्लॉट के पास की घास काट कर सफाई कर दी। लगभग 11:00 बजे जब में बाउंड्री करने के मजदूरों को साथ लेकर पहुंचा तो वहां पर चार लोग तरुण खन्ना,सुनील खन्ना,अनिल खन्ना पुत्रगण नरेश खन्ना ने आकर मेरे साथ गाली गलौज करने लगे और मेरी पकडी पर हाथ मार कर उतारने का प्रयास किया मैंने अपनी पगड़ी को संभाल कर रखा।पगड़ी पर हाथ मारने को लेकर सिख समाज में आक्रोश पनप रहा है।
मेरे ऊपर पीठ पत्थरों में लातो से हमला किया व्यापार मंडल के नेता जसविंदर सिंह जस्सी दूर खड़े थे उन्होंने आकर मुझे बचाया और मामला शांत कराया। पीड़ित महक राज सिंह ने पुलिस को बताया इन चारों से मेरी जान को खतरा बना हुआ है निष्पक्ष जांच कर इन चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही करें।एसएसआई विनोद फ़र्त्याल ने सिख समाज के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?