Delhi: केंद्रीय विद्यालय संगठन, दिल्ली क्षेत्र द्वारा स्काउट द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ।
केंद्रीय विद्यालय संगठन (दिल्ली क्षेत्र) के तत्वावधान में स्काउट द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, पीतमपुरा में किया गया। इस दो दिवसीय
दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन (दिल्ली क्षेत्र) के तत्वावधान में स्काउट द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, पीतमपुरा में किया गया। इस दो दिवसीय शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता और सेवा भावना का विकास करना है।
शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार ने ध्वजारोहण कर किया। साथ ही विद्यालय के उपप्राचार्य सूबे सिंह ने भी छात्रों को संबोधित किया ।इस अवसर पर दिल्ली क्षेत्र के 32 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय से 232 स्काउट तथा 5 प्रशिक्षकगण तथा विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के 32 शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्काउट मास्टर सुबास चंद ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट प्रार्थना एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी के साथ हुई। प्रथम दिन स्काउट छात्रों को गाँठें बाँधने की कला, प्राथमिक उपचार, झंडा शिष्टाचार, पर्यावरण संरक्षण तथा टीम वर्क से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को “सेवा ही श्रेष्ठ धर्म है” का संदेश देते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया।
- प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा,
“स्काउट आंदोलन विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी, अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देता है। ऐसे प्रशिक्षण विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुणों का विकास करते हैं।” इस प्रशिक्षण शिविर में दिल्ली क्षेत्र के विभिन्न पीएम श्री केंद्रीय विद्यालयों से आए लगभग 232 स्काउट छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर का समापन 14/10/25 को किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों को द्वितीय सोपान प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
Also Read- Lucknow : सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बना वित्तीय अनुशासन का मॉडल राज्य
What's Your Reaction?