Lucknow: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल- हर मंगलवार मनाया जा रहा है 'प्रेरणा दिवस'।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल व उनके कुशल मार्गदर्शन मे उत्तर प्रदेश मे महिला सशक्तिकरण व स्वालम्बन की दिशा
लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल व उनके कुशल मार्गदर्शन मे उत्तर प्रदेश मे महिला सशक्तिकरण व स्वालम्बन की दिशा मे क्रान्तिकारी कदम उठाये जा रहे है। स्वयं सहायता समूहो के माध्यम से महिलाओं को जोड़कर उन्हे विभिन्न गतिविधियों व क्रियाकलापो के माध्यम से न केवल स्वावलम्बी बनाया जा रहा है, बल्कि उन्हे लखपति दीदी की श्रेणी मे लाने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। समूहो की दीदियो को विभिन्न विभागो से समन्वय कर उनकी आमदनी मे इजाफा किया जा रहा है। दीदियो को उनके क्रियाकलापो व गतिविधियों मे किसी प्रकार की दिक्कत या अवरोध न आने पाये, उन्हे किसी प्रकार की कठनाई न होने पाये, इस दिशा मे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोच व मन्शा के अनुरूप विकास खण्ड स्तर पर प्रत्येक मंगलवार को "प्रेरणा दिवस" का आयोजन किया जा रहा है।
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड स्तर पर प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को समूह सखी, द्वितीय मंगलवार को बैंक सखी, एफएलसीआरपी (वित्तीय साक्षरता सामुदायिक संसाधन व्यक्ति) एवं विद्युत सखी, तृतीय मंगलवार को अजीविका सखी एवं उद्योग सखी और चतुर्थ मंगलवार को एफएनएचडब्ल्यू सीआरपी(खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य, एवं स्वछता संसाधन व्यक्ति)की समीक्षा बैठक प्रेरणा दिवस के रूप में आयोजित की जा रही है। इसमें उनकी शिकायतों का निस्तारण किया जाता है और सुझावो पर विचार किया जाता है।
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि नवंबर माह में जनपदो के विकास खण्डों में 1111 प्रेरणा दिवस का आयोजन किया गया। इनमे 32,413 कैडर एवं 3164 कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में 836 शिकायत एवं सुझाव प्राप्त हुए, इसमें से 754 का निस्तारण कर दिया गया। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 9,04,250 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है। इसके अलावा 63,288 ग्राम संगठन एवं 3262 संकुल स्तरीय संघ का गठन किया गया है। इनमे ग्रामीण परिवारों की 99,21,175 महिलाएं लाभान्वित हो रही है।
Also Read- पुतिन का भारत दौरा: मोदी-पुतिन की दोस्ती ने रचा नया इतिहास, संबंधों को मिली नई उड़ान।
What's Your Reaction?