Kanpur : परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की पुण्यतिथि के मौके पर खिराजे(श्रद्धांजलि)

शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ निसार अहमद के निवास मे परम् वीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की

Sep 10, 2025 - 21:19
 0  101
Kanpur : परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की पुण्यतिथि के मौके पर खिराजे(श्रद्धांजलि)
परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की पुण्यतिथि के मौके पर खिराजे(श्रद्धांजलि)

कानपुर : शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ निसार अहमद के निवास मे परम् वीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की पुण्यतिथि के मौके पर खिराजे अकीदत(श्रद्धांजलि)पेश की गई इस मौके पर मुख्य रूप से सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ निसार अहमद खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा शहीद वीर अब्दुल हमीद 1 जुलाई 1933 को गाजीपुर के धामुपुर गांव में एक साधारण दर्जी परिवार में जन्म हुआ था सेना में भर्ती होने के बाद उनके मन में हमेशा देश के मर मिटने का जज़्बा रहता था।सन 1965 के भारत पाक युद्ध के दौरान 10 सितंबर को खेमकरण सेक्टर के आसल उत्ताड़ में दुश्मन पाक सेना के 8 टैंकों को नष्ट करते हुए अपनी वीरता का प्रदर्शन करते हुए शहीद हो गए थे जिन्हें मरणोपरांत भारत सरकार द्वारा परम् वीर चक्र से सम्मानित किया गया था इस मौके पर मुख्य रूप डा निसार अहमद,इंजी, अब्दुल हमीद , जाकिर अली बरकाती, अहमद अली, एनुल हक,मुस्लिम आजाद, इज़हार अहमद बचाऊ ,मुहम्मद राशिद ,अख्तर बरकाती, डा इमरान अहमद, अहमद रज़ा एड,रियाज़ अहमद, खिज्र हाशमी आरिफ, फ़रीद बाबू,राहिल सिद्दीकी, जीशान मंसूरी,हमजा शाह, पप्पू भाई आदि लोग उपस्थित रहे।

Also Click : Lucknow : उत्तर प्रदेश पुलिस के 84 निरीक्षकों को मिली पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow