Uttrakhand News: बेरिया दौलत में तेंदुओ ने मचाए आतंक पिंजरा लगाने की मांग ।
ग्रामीणों ने पिंजरा लगाए जाने की मांग को लेकर एसडीम डॉ अमृता शर्मा (SDM Dr. Amrita Sharma) को ज्ञापन देकर पिंजरा लगवाने की मांग की।बेरिया दौलत...

रिपोर्टर:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम बेरिया दौलत में पांच, छ तेंदुए एवं उनके शावकों द्वारा क्षेत्र में आतंक मचा रखा है रात तेंदुए ने हमला कर पालतू कुत्ते को घायल कर दिया दोबारा से फिर उसको ले जाने के लिए आया। जिसकी वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने पिंजरा लगाए जाने की मांग को लेकर एसडीम डॉ अमृता शर्मा को ज्ञापन देकर पिंजरा लगवाने की मांग की।बेरिया दौलत निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया 10 मार्च का समय रात्रि 9:30 बजे का है तेंदुए ने घर की दीवार कुदकर कुत्ते पर हमला कर दिया कुत्ते चीख पुकार सुनकर सब लोग घर में से आंगन में आ गए और तेंदुआ कुत्ते को छोड़कर भाग गया। कुत्ते को जख्मी कर दिया।
जिसका पशु चिकित्सालय में उपचार कराया गया। गांव के लोगों के द्वारा कई तेंदओं को वहां देखा गया है गडरी नदी के आस-पास तेंदुओं का पूरा गिरोह है। ग्रामीण तेंदुए को लेकर बड़ी दहशत में है गांव में उक्त जानवरो कई बार हमला कर चुके है। तेंदूए द्वारा दो बार आदमियों पर भी हमला कर घायल किया गया है।जान माल की हानि हो सकती है। जिसकी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को कई बार सूचना दी गई।
Also Read- UK News: पुष्कर सिंह धामी ने मदरसों को लेकर लिया बड़ा एक्शन, मचा हड़कंप।
डीएफओ यूसी तिवारी को भी सूचना दी गई है। लेकिन अभी तक कोई भी तेंदुओं को पकड़ने के लिए पिंजरा नहीं लगाया गया।गांव में जानवरों से कोई हानि होती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी वन विभाग की होगी।इस मौके पर विक्की सिंह रंधावा,मनदीप सिंह नरवाल,प्रवसरन सिंह,हरदयाल सिंह,गुरसिमरन सिंह,हरप्रीत सिंह सिमरन,हीरा सिंह आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?






