Uttarakhand News: राजकुमार का बल्ला सभी वार्डों में कर रहा है जबरदस्त बैटिंग- अविनाश शर्मा
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ने भारी संख्या में समर्थकों के साथ लेकर चुनाव चिन्ह बल्ले से डोर टू डोर....

रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ने भारी संख्या में समर्थकों के साथ लेकर चुनाव चिन्ह बल्ले से डोर टू डोर मेंन बाजार में वोट मांग कर जबरदस्त बैटिंग की। पूर्व राज्य दर्जा मंत्री पंडित जितेंद्र शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार को चुनाव जीताने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाकर राजकुमार के पक्ष में 23 जनवरी को मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष पंडित अविनाश शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार के लिए दिन-रात एक करते हुए उन्होंने पूरे चुनावी समीकरण को बदलकर रख दिया है। पंडित अविनाश शर्मा नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में और व्यापारियों में डोर टू डोर जाकर राजकुमार के लिए मतदान कर भारी मतों से विजय बनाने की अपील कर रहे हैं।
Also Read- Uttarakhand News: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बोले......बाजपुर गित्ते के हाथों में ही सुरक्षित।
अविनाश शर्मा व्यापारियों व उद्योगपतियों में उनका अपना अलग ही वर्चस्व है। जिसको लेकर व्यापारी वर्ग एवं उद्योगपतियों सहित सभी वर्गों में जाकर बल्ले के लिए मतदान की अपील की जा रही है। अविनाश शर्मा ने पूरा चुनावी समीकरण बदलकर रख दिया है राजकुमार पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में जीत की तरफ बढ़ते जा रहे हैं।इस मौके पर श्याम सुंदर अग्रवाल,प्रेम शर्मा,सूरज यादव,प्रेम सिंह यादव,अजय डवास,सोनू गिल, संजय रुहेला,जावेद वारसी,कुनाल नरेंद्र गोयल,तनवीर खा,सुभाष शर्मा, गोलू शर्मा,टिंकल यादव आदि थे।
What's Your Reaction?






