Madhya Pradesh: पवित्र नगरी में हुई शराबबंदी-1 अप्रैल से शासन के निर्देशानुसार शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध, लगातार उठती रही थी शराब बंदी की मांग।
2008 में घोषित हुई थी मुलताई पवित्र नगरी के रूप में ,प्रदेश केबिनेट बैठक में लिया गया था 17 धार्मिक नगरों में शराब बंदी इन फैसला....
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में शराब बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है बता दें कि मुलताई सूर्यपुत्री माँ ताप्ती का का उद्गम स्थल है यही कारण रहा की मां ताप्ती की नगरी (पवित्र नगरी) मुलताई में 1 अप्रैल से शराब की बिक्री पूरी तरह बंद हो कर दी गई है नगर की तीनों शराब दुकानों पर हमेशा के लिए ताले लग गए। दुकानों पर सूचना चस्पा कर दी है कि 1 अप्रैल से शासन के निर्देश पर शराब बिक्री बंद कर दी है। साथ ही नरखेड़, चिचंडा, बिरूल बाजार, रायआमला, दुनावा और बरखेड़ की दुकानों के खुले रहने की जानकारी भी दी है।
Also Read- Hathras News: नवरात्रि के पावन अवसर पर राज आयुर्वैदिक फार्मेसी कचौरा में हवन यज्ञ का आयोजन
मुलताई को 2008 में पवित्र नगरी घोषित किया था। इसके बाद से नगर की सीमा से शराब दुकानें हटाने की मांग उठती रही। पारेगांव रोड की शराब दुकान हटाने के लिए महिलाओं ने प्रदर्शन भी किया था। इसके बावजूद शराब बिक्री बंद नहीं हो पाई थी। दो महीने पहले महेश्वर में हुई प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी का फैसला लिया था।
#मध्यप्रदेश पवित्र नगरी में हुई शराबबंदी ,1 अप्रैल से शासन के निर्देशानुसार शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध,लगातार उठती रही थी शराब बंदी की मांग,2008 में घोषित हुई थी मुलताई पवित्र नगरी के रूप में ,प्रदेश केबिनेट बैठक में लिया गया था 17 धार्मिक नगरों में शराब... @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/aQ9enmjxYX — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) April 1, 2025
What's Your Reaction?