Lucknow : साइबर सुरक्षा केंद्र सायस्ट्रा का शुभारंभ, युवाओं को मिलेगा वैश्विक स्तर का प्रशिक्षण

शर्मा ने कहा कि प्रदेश में साइबर सुरक्षा कौशल विकसित करना प्राथमिकता है। सरकार चाहती है कि हर युवा डिजिटल रूप से मजबूत बने और साइबर खतरों से निपट सके। सायस्ट्रा

Oct 29, 2025 - 22:25
 0  78
Lucknow : साइबर सुरक्षा केंद्र सायस्ट्रा का शुभारंभ, युवाओं को मिलेगा वैश्विक स्तर का प्रशिक्षण
Lucknow : साइबर सुरक्षा केंद्र सायस्ट्रा का शुभारंभ, युवाओं को मिलेगा वैश्विक स्तर का प्रशिक्षण

सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सभागार में साइबर सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र सायस्ट्रा का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. त्यागी ने की। यह केंद्र राज्य सरकार के डिजिटल सशक्तिकरण मिशन के तहत युवाओं को उन्नत साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण और रोजगार योग्य कौशल देने के लिए बनाया गया है।शर्मा ने कहा कि प्रदेश में साइबर सुरक्षा कौशल विकसित करना प्राथमिकता है। सरकार चाहती है कि हर युवा डिजिटल रूप से मजबूत बने और साइबर खतरों से निपट सके। सायस्ट्रा जैसे केंद्र राज्य को साइबर मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।

प्रो. ए.के. त्यागी ने कहा कि शर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तकनीकी नवाचार और साइबर शिक्षा में नया अध्याय लिख रहा है। इंटरनेशनल कॉलेज फॉर सिक्योरिटी स्टडीज के अध्यक्ष डॉ. आर.एस. नेहरा ने बताया कि केंद्र देश में साइबर सुरक्षा पेशेवरों की कमी दूर करेगा और युवाओं को आधुनिक कौशल देगा।केंद्र में 120 विद्यार्थियों के लिए दो आधुनिक प्रशिक्षण प्रयोगशालाएं, उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग सर्वर और उन्नत ओपन सोर्स साइबर सुरक्षा उपकरण लगाए गए हैं।

सायस्ट्रा को नास्कॉम और ईसी काउंसिल जैसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थानों का सहयोग मिला है, जिससे प्रशिक्षण वैश्विक स्तर का होगा। डॉ. आर.एस. नेहरा ने बताया कि केंद्र युवाओं को डिजिटल फॉरेंसिक, खतरा खुफिया, नेटवर्क सुरक्षा, शासन जोखिम अनुपालन जैसे क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण देगा। कार्यक्रम में प्रो. ए.के. त्यागी, डॉ. आर.एस. नेहरा सहित अन्य वरिष्ठ अतिथि और शिक्षक मौजूद रहे।

Also Click : Hardoi : हरदोई जिला जेल का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त निरीक्षण किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow