Lucknow: साप्ताहिक वर्चुअल बैठक में मिशन निदेशक पुलकित खरे ने कौशल प्रशिक्षण गतिविधियों की की समीक्षा, सभी जिलों को समयबद्ध लक्ष्यपूर्ति के निर्देश।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन निदेशक पुलकित खरे की अध्यक्षता में सभी जिला समन्वयकों एवं एम.आई.एस. प्रबंधकों के साथ साप्ताहिक
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन निदेशक पुलकित खरे की अध्यक्षता में सभी जिला समन्वयकों एवं एम.आई.एस. प्रबंधकों के साथ साप्ताहिक वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मिशन निदेशक ने जनपद-वार कौशल प्रशिक्षण गतिविधियों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के जीरो पॉवर्टी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रोजगार मेलों में प्रतिभाग एवं लाभान्वित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या का सटीक आकलन अत्यंत आवश्यक है।
मिशन निदेशक ने निर्देश दिया कि प्रत्येक जनपद में तैनात टीम यह सुनिश्चित करे कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के युवा समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण से लाभान्वित हों तथा उन्हें रोजगार एवं आत्मनिर्भरता से जोड़ने के लिए परिणामोन्मुख प्रयास किए जाएँ। उन्होंने कहा कि युवाओं को निर्बाध प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ना मिशन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने DPMU को निर्देश दिया कि मिशन द्वारा आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप सभी कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही प्रोजेक्ट प्रवीण के अंतर्गत चयनित विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का कौशल प्रशिक्षण शीघ्र आरम्भ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि इसमें शिथिलता बरतने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
मिशन निदेशक ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्रों में प्रथम दिवस ही सभी प्रशिक्षणार्थियों को दो सेट यूनिफॉर्म एवं पाठ्य सामग्री का वितरण अनिवार्य रूप से किया जाए। एम.आई.एस. प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने जिलों में प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र का नियमित निरीक्षण करें, ताकि प्रशिक्षण कार्यक्रम समयबद्ध, पारदर्शी एवं उच्च गुणवत्ता के साथ संचालित हो सकें।
उन्होंने प्रत्येक बैच में दिव्यांगजन एवं महिलाओं हेतु निर्धारित विशेष कौशल प्रशिक्षण लक्ष्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने पर बल दिया। लखपति दीदी योजना के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए कौशल विकास मिशन के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार से जोड़ने की आवश्यकता बताई, ताकि वे आत्मनिर्भर होकर प्रदेश के सतत विकास में योगदान दे सकें।
IndiaSkillsCompetition2025 के संदर्भ में उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं समान अवसर के सिद्धांतों के साथ किया जाए तथा प्रतियोगिता को 25 नवम्बर तक हर स्थिति में सम्पन्न कराना सुनिश्चित किया जाए।
Also Read- डीके शिवकुमार ने इस्तीफे की अफवाहों को सिरे से खारिज किया, कहा- राजनीतिक स्वास्थ्य पूरी तरह स्वस्थ।
What's Your Reaction?