Lucknow : मुंबई में यूपी सरकार का मेगा रोडशो, योगी सरकार ने उद्योग जगत को दिया यूपीआईटीएस 2025 का आमंत्रण

आयुक्त-उद्योग वी. पांडियन ने बताया कि 25 से 29 सितंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाला यह मेला फूड प्रोसेसिंग, वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियरिंग और ओडी

Jul 25, 2025 - 23:37
 0  31
Lucknow : मुंबई में यूपी सरकार का मेगा रोडशो, योगी सरकार ने उद्योग जगत को दिया यूपीआईटीएस 2025 का आमंत्रण
मुंबई में यूपी सरकार का मेगा रोडशो

सार-

  • मुंबई में रोडशो के जरिए योगी सरकार ने दिखाई औद्योगिक ताकत
  • रोड शो में ओडीओपी, पीएम विश्वकर्मा, निर्यात क्लस्टर और बी2बी नेटवर्क रहे फोकस में
  • योगी सरकार ने दिखाई कारोबारी मित्रता, निवेश के लिए खोले दरवाजे

मुंबई/लखनऊ : योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को निवेश और निर्यात के राष्ट्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार को मुंबई में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) का जोरदार रोडशो आयोजित किया। देश की आर्थिक राजधानी में आयोजित इस आयोजन के माध्यम से टीम योगी ने महाराष्ट्र के व्यापार जगत, सोर्सिंग एजेंसियों और संस्थागत खरीदारों को न केवल आकर्षित किया, बल्कि उत्तर प्रदेश के साथ औद्योगिक साझेदारी को नया आयाम भी दिया।

  • यूपीआईटीएस प्रदेश की प्रतिभा और परंपरा का वैश्विक मंच

चर्चगेट स्थित आईएमसी बिल्डिंग के वालचंद हीराचंद हॉल में आयोजित इस रोडशो में उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार और देश के प्रमुख उद्योग संगठनों के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए। इस अवसर पर राकेश सचान ने कहा कि “यूपीआईटीएस केवल एक व्यापार मेला नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की प्रतिभा और परंपरा का वैश्विक मंच है। ओडीओपी और पीएम विश्वकर्मा जैसी योजनाएं प्रदेश के एमएसएमई और कारीगरों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिला रही हैं।”

  • सोर्सिंग प्लेटफॉर्म होगा यूपीआईटीएस

आयुक्त-उद्योग वी. पांडियन ने बताया कि 25 से 29 सितंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाला यह मेला फूड प्रोसेसिंग, वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियरिंग और ओडीओपी उत्पादों समेत कई क्षेत्रों को जोड़ने वाला बड़ा सोर्सिंग प्लेटफॉर्म होगा। उन्होंने बताया कि विशेष बी2बी बैठकें, अंतरराष्ट्रीय खरीदार प्रतिनिधिमंडल, और निर्यात क्लस्टर यूपी की औद्योगिक शक्ति को दर्शाएंगे।

  • मजबूत व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने का संकल्प

ईपीसीएच अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने कहा कि "भारतीय कारीगरों के उत्पादों का वैश्विक निर्यात देश की सामाजिक-आर्थिक तरक्की के लिए अत्यंत आवश्यक है। यूपीआईटीएस इसी दिशा में मजबूत कदम है।”महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, बीएआई और इंडिया एक्सपो मार्ट के प्रतिनिधियों ने यूपी सरकार के इस दूरदर्शी प्रयास की सराहना की और राज्य के साथ मजबूत व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

  • महाराष्ट्र और यूपी के बीच व्यापारिक रिश्तों को मिली नई गति

सीईओ सुदीप सरकार ने यूपीआईटीएस 2025 की विस्तारित विशेषताओं, ओडीओपी शोकेस, एमएसएमई पवेलियन, बी2बी ज़ोन और निर्यात क्लस्टर की जानकारी दी, जो प्रदर्शकों और खरीदारों को व्यवसायिक अवसरों से जोड़ेगा। योगी सरकार की पहल से महाराष्ट्र और यूपी के बीच व्यापारिक रिश्तों को नई गति मिली है। मुंबई रोडशो के माध्यम से ओडीओपी उत्पादों, परिधान, फर्नीचर, चमड़ा, फूड व एग्री उत्पादों और इंजीनियरिंग वस्तुओं के लिए महाराष्ट्र को प्राथमिक खरीदार राज्य के रूप में रेखांकित किया गया।

  • शॉर्ट फिल्म और प्रजेंटेशन का भी प्रदर्शन

कार्यक्रम के दौरान यूपीआईटीएस पर एक शॉर्ट फिल्म और प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत की गई, जिसमें सरकार द्वारा प्रदर्शकों और उद्यमियों को दिए जा रहे समर्थन पर विस्तृत जानकारी दी गई। पिछले संस्करणों की सफलता, जिसमें लाखों विज़िटर और हज़ारों करोड़ की व्यापारिक पूछताछ शामिल थी को देखते हुए यूपीआईटीएस 2025 को ‘देश के सबसे प्रभावी ट्रेड शो’ के रूप में आगे ले जाने की रणनीति स्पष्ट नजर आई।

Also Click : Lucknow : ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी बना मिसाल, 4675 सुधार लागू, 524 सेवाओं का हुआ डिजिटलीकरण, निवेशकों के लिए सुनिश्चित किया गया पारदर्शी सिस्टम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow