Lucknow : आलू के उत्पादन, निर्यात एवं उन्नतशील प्रजातियां को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र, पेरू एवं भारत सरकार के बीच हुआ एमओयू

सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश आलू उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है। इस ऐतिहासिक एमओयू के प्राविधानों का लाभ उत्तर प्रदेश के आलू किसानों तथा आलू के क्षेत्र में शोध करने

Jul 28, 2025 - 20:32
 0  36
Lucknow : आलू के उत्पादन, निर्यात एवं उन्नतशील प्रजातियां को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र, पेरू एवं भारत सरकार के बीच हुआ एमओयू
आलू के उत्पादन, निर्यात एवं उन्नतशील प्रजातियां को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र, पेरू एवं भारत सरकार के बीच हुआ एमओयू

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने भारत सरकार के प्रति जताया आभार

लखनऊ : आलू के उत्पादन, शोध, निवेश एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र, पेरू एवं भारत सरकार के मध्य उत्तर प्रदेश के आगरा के सिंगना में सीआईपी के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर होने पर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री तथा कृषि मंत्री भारत सरकार का आभार व्यक्त किया एवं उच्च अधिकारियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश आलू उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है। इस ऐतिहासिक एमओयू के प्राविधानों का लाभ उत्तर प्रदेश के आलू किसानों तथा आलू के क्षेत्र में शोध करने वाले वैज्ञानिकों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल से खाद्य एवं पोषण सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा, किसानों की आय में वृद्धि होगी, रोजगार सृजन और फसल उत्पादकता एवं कटाई के बाद की प्रक्रिया में सुधार होगा।

उद्यान मंत्री ने कहा कि यूपी में अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र की शाखा की स्थापना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राज्य के कृषि एवं आलू उत्पादकों के हित में दूरदर्शी सोच एवं संवेदनशीलता का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि सीआईपी द्वारा विकसित आलू और शकरकंद की किस्में उच्च उपज देने वाली, पोषक तत्वों से भरपूर और जलवायु अनुकूल होगी। केंद्र विश्व स्तरीय विज्ञान एवं नवाचार के माध्यम से उत्तर प्रदेश, भारत में ही नहीं बल्कि दक्षिण एशिया क्षेत्र में भी सतत कृषि विकास को महत्वपूर्ण रूप से गति प्रदान करेगा।

Also Click : Lucknow : संघर्ष समिति द्वारा ऊर्जा मंत्री पर आरोप राजनीति से प्रेरित, विद्युत संविदा संगठनों ने जताया विरोध

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow