Lucknow News: आडिट कार्य को समयबद्ध कराया जाए, 3000 सचिवों को प्रशिक्षण दिया जाएगा- डा0 हीरालाल
आयुक्त एवं निबंधक ने निर्देश दिये कि आडिट कार्य को समयबद्ध कराया जाए। सहायक निबन्धकों को पत्र प्रेषित कर जानकारी प्राप्त की जाए कि उनके द्वारा इस संदर्भ में क्या-...

By INA News Lucknow.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता डा0 हीरा लाल द्वारा उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक के मुख्यालय सभागार में पैक्स के कम्प्यूटराइजेशन पर समीक्षा बैठक की गयी। उन्होंने कम्प्यूटराइजेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर से उ0प्र0 में कम्प्यूटराइजेशन की समस्या और समाधान के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। प्रोेेजेक्ट मैनेजर ने बताया कि पैक्स में मैन पावर की कमी की वजह से डेटा बैलेन्स कार्य में समस्या आ रही है।इस कार्य हेतु मैन पावर को बढ़ाया जाना आवश्यक है। 3000 सचिवों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है जिसमें से 25 प्रतिशत सचिवों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इस सम्बन्ध में आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि शेष सचिवों को भी यथाशीघ्र प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।
आयुक्त एवं निबन्धक द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि एक सप्ताह के अन्दर पुनः प्रशिक्षण कराया जाए। ट्रेनिग पर होने वाले व्यय धनराशि की व्यवस्था नाबार्ड से किया जाएेगा। प्रशिक्षण अपर जिला सहकारी अधिकारी से लेकर अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक तक कराया जाए।आयुक्त एवं निबंधक ने निर्देश दिये कि आडिट कार्य को समयबद्ध कराया जाए। सहायक निबन्धकों को पत्र प्रेषित कर जानकारी प्राप्त की जाए कि उनके द्वारा इस संदर्भ में क्या-क्या कार्य किया गया। प्रत्येक जिले से कम्प्यूटर कार्य में दक्ष आपरेटर को बुलाया जाए। सभी लोगों से पाँच-पाँच सफलता की कहानी प्राप्त की जाएं। इस कार्य हेतु सचिवों का दायित्व तय कर दिये जाए।
जिला स्तर पर नियमित रूप से एक-दूसरे से संवाद स्थापित किया जाए। एक ऐसे कार्मिक को रखा जाए जो बैंकिंग कार्य में दक्ष हो। आयुक्त एवं निबन्धक ने समीक्षा बैठक के उपरान्त इंस्टीट्यूट ऑफ कोआपरेटिव एवं कोआपरेट मैनेजमेंट रिचर्स एण्ड ट्रेनिग सेन्टर, रिंग रोड, इन्दिरा नगर लखनऊ का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रेनिंग सेन्टर के पीछे गार्डेन में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निदेशक ऋतु गुप्ता को निर्देश दिये कि गार्डेन एवं परिसर की समुचित साफ-सफाई के साथ भूमि की उपलब्धतानुसार वृक्षारोपण भी किया जाए। आयुक्त ने प्रशिक्षण छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने हास्टल को समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ अभिलेखों एवं फर्नीचर के सुव्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिये।
What's Your Reaction?






