Lucknow News: प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने की विभागीय निर्माण कार्यों की समीक्षा, हास्टल, लैब व शैक्षणिक भवन के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के दिए निर्देश

उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को निर्धारित समय एवं गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कालेजों....

May 20, 2025 - 22:46
 0  15
Lucknow News: प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने की विभागीय निर्माण कार्यों की समीक्षा, हास्टल, लैब व शैक्षणिक भवन के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के दिए निर्देश

By INA News Lucknow.

लखनऊ: प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल ने मंगलवार विधानसभा स्थित तिलक हाल में विभागीय निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक में डिप्लोमा सेक्टर व डिग्री सेक्टर के निर्माण कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की गहन समीक्षा की। डिग्री एवं डिप्लोमा सेक्टर की कार्ययोजना 31 मई तक तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को निर्धारित समय एवं गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कालेजों के निदेशक निर्माण कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण करें।

निर्माण कार्य ससमय पूर्ण होने से युवाओं को उनके ही जनपद में सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ तकनीकी शिक्षा भी उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि हॉस्टल तथा लैब के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराए, जिससे प्रशिक्षण कार्य अबाध रूप से संचालित हो सके। इसके साथ ही शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवनों का कार्य भी पूरा होते ही उसे हैंड ओवर करने की प्रक्रिया को समय से पूरा किया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा नरेन्द्र भूषण एवं विशेष सचिव सहित संबंधित अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow