Lucknow News: योगी सरकार युद्ध स्तर पर विकसित कर रही अवध और पूर्वांचल की सड़कों का नेटवर्क

योगी सरकार प्रमुख सड़क मार्गों को बेहतर बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर प्रदेश के पांच जिलों में छह प्रमुख सड़क मार्गों के पुनर्निर्माण, चौड़ीकरण और सुदृढ़ीक....

Mar 31, 2025 - 21:59
 0  32
Lucknow News: योगी सरकार युद्ध स्तर पर विकसित कर रही अवध और पूर्वांचल की सड़कों का नेटवर्क

सार-

  • उत्तर प्रदेश के छह प्रमुख मार्गों का किया जा रहा है पुनर्निर्माण और सुदृढ़ीकरण 
  • वाराणसी, बाराबंकी, संतकबीर नगर, बस्ती और आजमगढ़ के निवासियों को मिलेगी सहूलियत 
  • करोड़ों लोगों को मिलेगा इस महत्वपूर्ण योजना का सीधा लाभ, बढ़ेंगी आर्थिक गतिविधियां

By INA News Lucknow.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रमुख सड़क मार्गों को बेहतर बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर प्रदेश के पांच जिलों में छह प्रमुख सड़क मार्गों के पुनर्निर्माण, चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य तेज कर दिया गया है। इसके लिए किसी भी प्रकार से संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने पाएगी। इसके लिए फिलहाल 66 करोड़ रुपये से अधिक की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री की इस महत्वपूर्ण योजना से प्रदेश के अवध और पूर्वांचल क्षेत्र की सड़कों का नेटवर्क पहले से बेहतर बनाया जा रहा है।

  • पांच जनपदों में सड़कों का जीर्णोद्धार

इस योजना से वाराणसी, बाराबंकी, संतकबीर नगर, बस्ती और आजमगढ़ के निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा। सड़कों की बेहतर स्थिति से यातायात दुर्घटनाएं कम होंगी। साथ ही आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।  

  • वाराणसी और बाराबंकी में विशेष सुविधा

लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-मोकामा पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर निर्माण कार्य तेज करने का निर्देश दिया गया है। जिससे बड़े पैमाने पर लोगों को यातायात में सुविधा होगी। वहीं, असैनी मार्ग पर चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
दूसरी ओर वाराणसी में दालमंडी मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हो जाने के बाद से यातायात सुगमता बढ़ेगी।  

  • संतकबीर नगर और बस्ती में कनेक्टिविटी सुधार

संतकबीर नगर में निघुरी राजेडीहा से परसा शुक्ला मार्ग का विस्तार हो जाने से  ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, बस्ती में गौर बेलवरिया से माझा मानपुर मार्ग का पुनर्निर्माण होने के बाद से क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।

  • आजमगढ़ में ग्रामीण मार्गों को बना रहे बेहतर

प्रदेश सरकार आजमगढ़ में ग्रामीण मार्गों को भी बेहतर बनाने का काम कर रही है। इसके तहत खुरासो-मिजवां सम्पर्क मार्ग का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। जिससे जिले का साथ ही साथ आसपास के लोगों की भी यात्रा सुविधा में और बेहतर सुधार आएगा।  

  • करोड़ों लोगों को होगी सुविधा

इस योजना से प्रदेश के अवध और पूर्वांचल क्षेत्र की सड़कों का नेटवर्क पहले से मजबूत होगा। जिससे इस रूट पर यातायात करने वाले करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इन परियोजनाओं पर शीघ्रता से काम किया जा रहा है। इसी के तहत यातायात और व्यापार में सुधार से क्षेत्र का विकास तेज होगा। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग को जल्द काम पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow