Lucknow News: मौसम के अनुसार शोध केन्द्र में तैयार किए जाएंगे उच्चकोटि के आलू बीज, उद्यान मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान संस्थान की बैठक में किया प्रतिभाग

प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा आज नई दिल्ली में वैश्विक स्तर पर आलू की खेती और प्र...

May 20, 2025 - 22:43
 0  10
Lucknow News: मौसम के अनुसार शोध केन्द्र में तैयार किए जाएंगे उच्चकोटि के आलू बीज, उद्यान मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान संस्थान की बैठक में किया प्रतिभाग

By INA News Lucknow.

लखनऊ : प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा आज नई दिल्ली में वैश्विक स्तर पर आलू की खेती और प्रसंस्करण के भविष्य को आकार देने के उद्देश्य से आयोजित अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, पेरू की शोध शाखा से संबंधित उच्चस्तरीय बैठक में प्रतिभाग किया गया।इस अवसर पर उद्यान मंत्री ने कहा कि आगरा में अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र, पेरू की शोध शाखा स्थापित की जा रही है। इस केंद्र की स्थापना के बाद उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य प्रदेशों और दक्षिण एशिया के देशों को लाभ मिलेगा। यहां से किसान स्वयं उच्च गुणवत्ता और निर्यात योग्य प्रजातियां उत्पादित कर आत्मनिर्भर बनेंगे। इसके अलावा किसान औषधीय गुणों से युक्त एवं रंगीन आलू का उत्पादन भी कर सकेंगे। जिससे प्रदेश के आलू उत्पादकों की आय में बढ़ोत्तरी होगी।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र के महानिदेशक श्री साईमन हेक, अपर मुख्य सचिव उद्यान श्री बीएल मीणा, अंतरराष्ट्रीय आलू उत्पादन केंद्र पेरू के सलाहकार श्री रमन अब्रॉल, निदेशक उद्यान श्री वीबी द्विवेदी सहित अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के सदस्य एवं वैज्ञानिकगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow