Lucknow News: जनकल्याणकारी योजनाओं के वितरण में जनप्रतिनिधियों की अनिवार्य सहभागिता का निर्देश

प्रभारी मंत्री आज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जनपद की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री कुसुम ...

May 6, 2025 - 00:22
 0  46
Lucknow News: जनकल्याणकारी योजनाओं के वितरण में जनप्रतिनिधियों की अनिवार्य सहभागिता का निर्देश

सार-

  • प्राथमिक क्षेत्र को बूस्ट कर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने पर जोर
  • कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों की भूमिका सुनिश्चित करने का निर्देश
  • सीवर, जलापूर्ति एवं सामुदायिक शौचालयों की निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ करने पर बल
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार का आह्वान
  • जाम की समस्या से मुक्ति हेतु ट्रैफिक एवं अतिक्रमण प्रबंधन के कड़े निर्देश

By INA News Lucknow.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने निर्देश दिया कि लाभार्थी पारक योजनाओं के वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को अवश्य सम्मिलित किया जाए। वितरण कार्यक्रम में दिए जाने वाले उपकरण का वितरण संबंधित क्षेत्र के विधायकों के माध्यम से कराया जाए। सभी विभाग योजनाओं की जानकारी तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया के बारे में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अवश्य बताएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्राथमिक क्षेत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए प्राइमरी सेक्टर को बूस्ट करना आवश्यक है।प्रभारी मंत्री आज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जनपद की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री कुसुम योजना कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। कृषि यंत्रों का किसानों को वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर ड्रॉप मोर क्राफ्ट के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए तथा इसमें जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए आमजन को जानकारी उपलब्ध कराते हुए अधिक से अधिक आवेदन कराकर योजना का लाभ दिया जाए। मत्स्य संपदा योजना के माध्यम से किसान अधिक लाभ कमा सकते हैं जिसके लिए कृषकों को प्रेरित किया जाए यह योजना प्रदेश की जीएसपी को बढ़ाने में मदद करने वाली साबित हो सकती है।सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने निर्देश दिया कि कृषकों को आवश्यक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। बुवाई के समय डीएपी एवं यूरिया इत्यादि उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि आयुष्मान कार्ड के लिए कैंप लगाकर कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन वाटर लाइन इत्यादि डालने हेतु खोदी गई सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी आवश्यक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय की नियमित सफाई हो इसके लिए संबंधित अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें। उक्त के पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा गौ आश्रय केंद्रो को भी गहन समीक्षा की गई।

उन्होंने निर्देशित किया की कोई भी निराश्रित गौवंश सड़को पर न दिखे। जिसके सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की जनपद के सभी ब्लाक में कैटल कैचिंग वाहनों के क्रय की कार्यवाही प्रचलित है। 2 ब्लाकों में कैटल कैचिंग वाहनों को क्रय कर भी लिया गया है। उक्त के साथ ही सहकारिता योजना अंतर्गत लाभार्थियों का 20 मार्च तक का भुगतान कर दिया गया है। जिसके सम्बन्ध में प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया की समय समय पर अधिकारीगण और जनप्रतिनिधिगण गौ आश्रय केंद्रो का निरीक्षण करना सुनिश्चित करे ताकि सभी आश्रय केंद्रो पर हरा चारा और अन्य व्यवस्थाओं को कमी न होने पाएं।बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा शिक्षा विभाग से सम्बन्धित बिंदुओं की भी गहन समीक्षा की गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि माध्यमिक शिक्षा और वित्तीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के द्वारा जीणोद्धार का कार्य किया जा रहा है। अभी तक लगभग 50 प्रतिशत विद्यालयों में कार्य पूर्ण हो गया है। जिसके सम्बन्ध में प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया की प्रोजेक्ट अलंकार की सभी कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक आहूत करते हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा के दौरान जन प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया की जानकीपुरम के सिकंदरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कुछ लोगो द्वारा अवैध कब्ज़ा किया हुआ है। जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया की कल ही तहसील स्तर से कार्यवाही कराते हुए अवैध कब्जे को हटाने को कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। उक्त के साथ ही 360 विद्यालय जो ग्रामीण क्षेत्र से नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए है उनमें सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु नगर आयुक्त लखनऊ को निर्देशित किया गया।

वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। यह योजना रोजगार में सृजन में वृद्धि करने वाली योजना है। इस योजना के माध्यम से बिना गारंटी बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने निर्देश दिया कि इस योजना के अंतर्गत आए आए आवेदनों को अकारण रिजेक्ट ना किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद को जाम की समस्या से हर हाल में मुक्त किया जाए। उन्होंने पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक को निर्देशित किया कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करने के साथ ही रोड पर अनाधिकृत खड़े वाहनों के चालान काटने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही लटकते तारों विद्युत विभाग द्वारा अभियान चला कर व्यवस्थित किया जाए। उन्होंने कहा कि अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाए आवश्यकता अनुसार सड़कों के किनारे ग्रिल लगाई जाए तथा इसके साथ ही साथ अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जाए।प्रभारी मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधिणों की उपस्थिति में सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु एक कार्यशाला का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए जिससे  जन प्रतिनिधिगण अवगत रहे। उन्होंने जनप्रतिनिधिणों को निर्देशित किया कि वह अपने क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील रहकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते रहें एवं अपना मार्गदर्शन अधिकारियों को प्रदान करें।

बैठक में सांसद राजनाथ सिंह जी के सलाहकार दिवाकर त्रिपाठी एवम प्रतिनिधि राघवेंद्र शुक्ला, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, सदस्य विधान परिषद राम चंद्र प्रधान, सदस्य विधान परिषद अरूण पाठक, विधायक ओ॰पी॰ श्रीवास्तव, लखनऊ पूर्व, विधायक योगेश शुक्ला, बी०के०टी०, विधायक राजेश्वर सिंह, सरोजनीनगरा विधायक जय देवी, मलिहाबाद, विधायक अमरेश रावत मोहनलालगंज, जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी0, नगर आयुक्त गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, परियोजना अधिकारी ग्राम्य विकास, जिला विकास अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जलकल विभाग व अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow