Lucknow News: LDA में विशेष रजिस्ट्री कैम्प शुरू, पहले दिन आए 64 आवेदन, 23 फाइलें अनुमोदित
02 एवं 03 अप्रैल, 2025 को रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी कैम्प में उपस्थित रहेंगे, जिनके द्वारा निबंधन पंजीयन की कार्यवाही पटल पर ही सुनिश्चित करवायी जाएगी। उप सचिव...

- लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर 08 दिनों तक लगाया जाएगा कैम्प
- शिविर के अंतिम 02 दिनों में रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी भी रहेंगे उपस्थित, कैम्प में ही निबंधन पंजीयन की होगी कार्यवाही
By INA News Lucknow.
लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण की आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए लगाये गये विशेष निबंधन शिविर के पहले दिन सोमवार को 64 आवंटियों ने रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया। इस दौरान रजिस्ट्री की 23 फाइलें अनुमोदित की गयीं। LDA सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया।
इनमें कई सम्पत्तियों की रजिस्ट्री अभी नहीं हो पायी है। इसके दृष्टिगत प्राधिकरण व निबंधन विभाग के परस्पर सहयोग से विशेष निबंधन शिविर आयोजित किया गया है।
जिसके अंतर्गत दिनांक - 24.03.2025 से 29.03.2025 तक प्राधिकरण भवन के कमेटी हॉल में शिविर लगाया जा रहा है। इसमें प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा निबंधन सम्बंधी दस्तावेज तैयार किये जा रहे हैं।
वहीं, 02 एवं 03 अप्रैल, 2025 को रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी कैम्प में उपस्थित रहेंगे, जिनके द्वारा निबंधन पंजीयन की कार्यवाही पटल पर ही सुनिश्चित करवायी जाएगी। उप सचिव माधवेश कुमार ने बताया कि सोमवार को कैम्प के पहले दिन रजिस्ट्री के 64 नये आवेदन प्राप्त हुये। वहीं, 23 सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए फाइलें तैयार करायी गयीं। इसमें सर्वाधिक आवेदन कानपुर रोड योजना व अपार्टमेंट के प्राप्त हुये हैं।
What's Your Reaction?






