Lucknow : कौशल विकास मिशन में प्रशिक्षण प्रदाताओं हेतु ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन

मिशन निदेशक  ने अपने संबोधन में अभिभावक दिवस की महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि अभिभावक दिवस के अवसर पर मिशन द्वारा 25 युवाओं के साथ प्रशि

Sep 3, 2025 - 23:58
 0  34
Lucknow : कौशल विकास मिशन में प्रशिक्षण प्रदाताओं हेतु ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन
कौशल विकास मिशन में प्रशिक्षण प्रदाताओं हेतु ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन

लखनऊ : लखनऊ स्थित कौशल विकास मिशन मुख्यालय में मिशन निदेशक पुलकित खरे की अध्यक्षता में प्रशिक्षण प्रदाताओं हेतु ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2025-26 में कौशल विकास कार्यक्रमों के सुचारु, पारदर्शी और प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण प्रदाताओं को मार्गदर्शन और आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान करना था।

मिशन निदेशक ने अपने संबोधन में अभिभावक दिवस की महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि अभिभावक दिवस के अवसर पर मिशन द्वारा 25 युवाओं के साथ प्रशिक्षण बैचों की शुरुआत की गई है। साथ ही, सभी प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावकों को कौशल प्रशिक्षण की प्रक्रिया, उसके उद्देश्य एवं संभावित लाभों से अवगत कराना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अभिभावकों से प्राप्त फीडबैक दर्ज किया जाएगा तथा इस प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु अभिभावकों के साथ ली गई सेल्फी को मिशन पोर्टल पर अपलोड करने की व्यवस्था की गई है। इस पहल के अंतर्गत 80 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्धारण किया गया है।

मिशन निदेशक ने जानकारी दी कि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल के मार्गदर्शन में सभी जिलों में प्रशिक्षण केंद्रों का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए आश्वस्त किया कि युवाओं के कौशल विकास एवं उज्ज्वल भविष्य निर्माण में मिशन सदैव उनके साथ खड़ा है और इस प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग जारी रखेगा।

अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने "ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (ToT)" की सूची की समीक्षा करते हुए प्रशिक्षण की गुणवत्ता, प्रभावशीलता और प्रशिक्षणार्थियों के प्लेसमेंट पर विशेष बल दिया। उन्होंने सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया कि वे सक्रिय सहभागिता के साथ स्थानीय स्तर पर उद्योगों से समन्वय स्थापित करें, जिससे प्रशिक्षणार्थियों को उनके निकटवर्ती क्षेत्रों में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।

कार्यशाला के तकनीकी सत्र में मिशन के आईटी सहायक प्रबंधक विजय नामदेव ने प्रशिक्षण प्रदाताओं को मिशन पोर्टल पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी और पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षण प्रक्रिया को और अधिक सहज एवं पारदर्शी बनाने के उपायों पर प्रकाश डाला।

Also Click : Lucknow : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव न लड़ने वाले पंजीकृत राजनैतिक दलों की सुनवाई की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow