Lucknow : तृतीय चरण काउन्सिलिंग का परिणाम घोषित, 23,647 अभ्यर्थियों को मिला संस्था/पाठ्यक्रम का आवंटन

श्री सिंह ने जानकारी दी कि तृतीय चरण में सभी आवंटित अभ्यर्थियों की सीटें स्वतः (Auto) Freeze रहेंगी। अतः अभ्यर्थी अपने लॉगिन के माध्यम से 3250 रूपए (सीट एक्से

Jul 25, 2025 - 23:56
 0  34
Lucknow : तृतीय चरण काउन्सिलिंग का परिणाम घोषित, 23,647 अभ्यर्थियों को मिला संस्था/पाठ्यक्रम का आवंटन
प्रतीकात्मक चित्र

22 जुलाई से 25 जुलाई तक शुल्क जमा व अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया, सीटें रहेंगी Auto Freeze

लखनऊ : सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश संजीव कुमार सिंह ने सूचित किया है कि वर्ष-2025 की प्रवेश काउन्सिलिंग के अंतर्गत तृतीय चरण का सीट आवंटन परिणाम  21 जुलाई 2025 को घोषित किया जा चुका है। इस चरण में कुल 49,066 अभ्यर्थियों द्वारा संस्था/पाठ्यक्रम के लिए विकल्प चयन किया गया, जिसके सापेक्ष 23,647 अभ्यर्थियों को संस्था/पाठ्यक्रम का आवंटन प्राप्त हुआ है।

श्री सिंह ने जानकारी दी कि तृतीय चरण में सभी आवंटित अभ्यर्थियों की सीटें स्वतः (Auto) Freeze रहेंगी। अतः अभ्यर्थी अपने लॉगिन के माध्यम से 3250 रूपए (सीट एक्सेप्टेंस शुल्क)  22 जुलाई से 24 जुलाई 2025 के मध्य ऑनलाइन जमा करें। शुल्क जमा करने के उपरांत वे 22 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक सायं 6:00 बजे तक परिषद द्वारा जनपद स्तर पर स्थापित सहायता केन्द्रों पर उपस्थित होकर अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण करें।

सचिव ने यह भी अवगत कराया कि प्रथम से तृतीय चरण में प्रवेशित ऐसे अभ्यर्थी, जो किसी कारणवश सीट वापसी (Withdrawal) कराना चाहते हैं, उन्हें 26 जुलाई 2025 को यह सुविधा प्रदान की जाएगी।

संजीव कुमार सिंह ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सीमा में सभी आवश्यक कार्यवाहियों को पूर्ण करें तथा परिषद की अधिकृत वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से ही प्रवेश से संबंधित जानकारी प्राप्त करें।

Also Click : Lucknow : तृतीय चरण काउन्सिलिंग की तिथियों में विस्तार, अब 26 जुलाई तक जमा करें शुल्क और पूर्ण करें अभिलेख सत्यापन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow