Lucknow : तृतीय चरण काउन्सिलिंग की तिथियों में विस्तार, अब 26 जुलाई तक जमा करें शुल्क और पूर्ण करें अभिलेख सत्यापन
श्री सिंह ने बताया कि छात्रहित एवं जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए परिषद द्वारा इन तिथियों में आंशिक विस्तार किया गया है। अब अभ्यर्थी 26 जुलाई 2025 के अपराह्न 2:0
लखनऊ : सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश संजीव कुमार सिंह ने सूचित किया है कि 27 जून 2025 से प्रचलित वर्ष-2025 की प्रवेश काउन्सिलिंग के तृतीय चरण में संस्था/पाठ्यक्रम का आवंटन प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों हेतु सीट एक्सेप्टेंस शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पूर्व में 24 जुलाई 2025 तथा अभिलेख सत्यापन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 निर्धारित थी।
श्री सिंह ने बताया कि छात्रहित एवं जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए परिषद द्वारा इन तिथियों में आंशिक विस्तार किया गया है। अब अभ्यर्थी 26 जुलाई 2025 के अपराह्न 2:00 बजे तक अपने लॉगिन से 3250 रूपए सीट एक्सेप्टेंस शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके उपरांत वे 26 जुलाई 2025 को सायं 6:00 बजे तक सहायता केन्द्रों पर उपस्थित होकर अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
सचिव ने सभी अर्ह अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समयसीमा के भीतर प्रवेश संबंधी समस्त प्रक्रिया को पूर्ण करें, ताकि आगे की शैक्षिक प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। काउन्सिलिंग से संबंधित सभी जानकारी परिषद की अधिकृत वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध है।
Also Click : Lucknow : राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में 36 प्रकरणों की जनसुनवाई, त्वरित निस्तारण के निर्देश
What's Your Reaction?