Lucknow : पूर्वदशम तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत संशोधित समय सारिणी जारी
छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अब 02 अक्टूबर , 2025 को अधिक से अधिक संख्या में कक्षा 9-10 एवं 11-12 के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से लाभान्वित किए जाने के लिए प्रथम
लखनऊ : प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2025-26 में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 02 अक्टूबर, 2025 को अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से लाभान्वित करने के लिए छात्रवृत्ति भुगतान के संबंध में पूर्व में निर्गत समय-सारिणी में संशोधन किया है। इस संबंध में शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार 14 सितम्बर तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन किया जाएगा तथा एनआईसी0 द्वारा स्क्रूटनी की कार्यवाही की जाएगी। जनपदीय समिति द्वारा 15 से 20 सितम्बर, 2025 तक शुद्ध डाटा लॉक किया जा सकेगा।
छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अब 02 अक्टूबर , 2025 को अधिक से अधिक संख्या में कक्षा 9-10 एवं 11-12 के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से लाभान्वित किए जाने के लिए प्रथम चरण में विद्यालयों में 07 सितम्बर 2025 तक के अग्रसारित आवेदन पत्रों पर निर्णय लेकर छात्रवृत्ति की धनराशि का भुगतान किया जाएगा। सभी वर्गो के अधिक से अधिक छात्रों को लाभान्वित किए जाने के लिए ही समय-सारिणी में संशोधन किया गया है। शासन द्वारा निदेशक, समाज कल्याण एवं जनजाति विकास विभाग को निर्देशित किया गया है कि पूर्वदशम तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति भुगतान की पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
Also Click : Lucknow Accident : हरदोई-लखनऊ रोड पर रोडवेज बस पलटने से पांच की मौत, कई यात्री घायल
What's Your Reaction?