Lucknow : 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक विकसित भारत की व्यापक संकल्पना पर आधारित समस्त जनपदों में पेंटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन

पर्यटन मंत्री ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान सूचना एवं जन संपर्क विभाग उ0प्र0 द्वारा विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना पर

Sep 11, 2025 - 23:22
 0  52
Lucknow : 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक विकसित भारत की व्यापक संकल्पना पर आधारित समस्त जनपदों में पेंटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन
17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक विकसित भारत की व्यापक संकल्पना पर आधारित समस्त जनपदों में पेंटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन

सार-

  • प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित प्रतिभागियों को 51,000 रूपये, 21,000 रूपये तथा 11,000 रूपये का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा
  • चित्रकला प्रतियोगिताओं के माध्यम से विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की परिसंकल्पना को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा- जयवीर सिंह
  • पर्यटन मंत्री ने संस्कृति विभाग उ0प्र0 की समीक्षा की

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने संस्कृति विभाग के क्रियाकलापों तथा बजट के संबंध में गहन समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंवटित बजट का समय से सदुपयोग सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग द्वारा मूर्ति निर्माण सहित अन्य कार्यो को तेजी से पूरा करे जिससे इसका फायदा आम जनता को मिल सके। उन्होंने 11 सितंबर, 2025 तक आवंटित बजट के कम उपयोग किए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों आदि को युद्धस्तर पर क्रियान्वित करते हुए बजट का समय से उपयोग सुनिश्चित करे।

पर्यटन मंत्री आज गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में संस्कृति विभाग उ0प्र0 की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा-2025 को भव्य एवं गरिमामयी ढंग से आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पखवाड़ा पूरे प्रदेश में विकसित भारत की व्यापक परिकल्पना के साथ मनाया जाना है। यह थीम भारत को वर्ष 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में रूपान्तरित करने की संकल्पना पर आधारित है। जो बहुआयामी प्रगति की यात्रा को दर्शाती है। इसके साथ ही सेवा और राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करती हैं।जयवीर सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि इस विशेष पखवाड़ा के अंतर्गत समस्त जनपदों में उत्साह एवं व्यापक जनसहभागिता के साथ चित्रकला, प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसमें कला प्रेमियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है। सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत मुख्य रूप से जनपद स्तर पर आयोजित की जाने वाली चित्रकला प्रतियोगिताओं के माध्यम से विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की परिकल्पना को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान सूचना एवं जन संपर्क विभाग उ0प्र0 द्वारा विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना पर आधारित प्रदर्शनी लखनऊ स्थित जीपीओ पार्क में लगायी जाएगी। जनपद स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिताएं तीन वर्गों जूनियर वर्ग कक्षा (09-12) एवं सीनियर वर्ग स्नातक एवं परास्नातक एवं सामान्य वर्ग में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में किसी भी आयु का चित्रकला/कला प्रेमी प्रतिभाग कर सकता है।जयवीर सिंह ने निर्देश दिया कि सभी जनपदीय स्तर प्रतियोगिताएं अनिवार्य रूप से 17 से 30 दिसंबर के मध्य संपन्न करा ली जाए। प्रतियोगिताओं में सृजित पेंटिंग्स में से प्रत्येक वर्ग की उत्कृष्ट तीन पेंटिग्स प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु जिसका चयन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जाएगा। तीनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप 51,000 रूपये, 21,000 रूपये तथा 11,000 रूपये की धनराशि एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएगे। पुरस्कार की धनराशि कुल 2,49000 रूपये प्रति जनपद संस्कृति विभाग द्वारा संबंधित जनपद के जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद को उपलब्ध करायी जाएगी। सेवा पखवाड़ा को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए समस्त जिलाधिकारियों एवं समस्त मंडलायुक्तांे को आवश्यक निर्देश जारी करने को भी कहा गया।

इस समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति, मुकेश कुमार मेश्राम, विशेष सचिव संजय कुमार सिंह, पर्यटन सलाहाकार जेपी सिंह, निदेशक अभिलेखाकार अमित अग्निहोत्री तथा सहायक निदेशक संस्कृति तुहीन द्विवेदी आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Also Click : Lucknow Accident : हरदोई-लखनऊ रोड पर रोडवेज बस पलटने से पांच की मौत, कई यात्री घायल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow