Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी के स्नान को लेकर मैदान में उतरी मेडिकल फोर्स, टीम ने परखे 360 बेड के 23 हॉस्पिटल्स

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। एंबुलेंस और आपातकालीन सुविधाओं की समीक्षा कर तैनाती को सुनिश्चित किया...

Jan 30, 2025 - 21:16
 0  32
Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी के स्नान को लेकर मैदान में उतरी मेडिकल फोर्स, टीम ने परखे 360 बेड के 23 हॉस्पिटल्स

सार-

  • CM Yogi के स्पष्ट निर्देश, श्रद्धालुओं को न होने पाए कोई दिक्कत
  • महाकुम्भनगर में स्वास्थ्य सेवाओं का सुनिश्चित किया गया व्यापक इंतजाम
  • इमरजेंसी कॉल पर तत्पर मेडिकल टीम, ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध

By INA News Maha Kumbh Nagar.

बसंत पंचमी के स्नान पर्व को ध्यान में रखते हुए महाकुम्भनगर में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गुरुवार से मेडिकल फोर्स मैदान में सक्रिय हो गई है। 360 बेड की क्षमता वाले 23 अस्पताल श्रद्धालुओं की देखभाल के लिए तैयार किए गए हैं। इनकी व्यवस्थाओं को जांचने के लिए स्पेशल मेडिकल टीम ने संपूर्ण मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

  • मेडिकल फोर्स का फील्ड निरीक्षण

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। एंबुलेंस और आपातकालीन सुविधाओं की समीक्षा कर तैनाती को सुनिश्चित किया गया। टीम में चिकित्सा व्यवस्था के नोडल उमाकांत सान्याल, केंद्रीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज कौशिक, सह नोडल चिकित्सा व्यवस्था डॉ. राम सिंह और महाकुम्भ मेला के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉक्टर गौरव दुबे शामिल रहे।

  • क्विक रिस्पांस, मिनटों में इलाज

सेंट्रल हॉस्पिटल और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं क्विक रिस्पांस के लिहाज से कारगर साबित हो रही हैं। माइनर इंजरी से लेकर गंभीर इलाज तक सभी आवश्यक सेवाएं यहां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Also Read: Maha Kumbh 2025: घायल श्रद्धालुओं से मिले मुख्य सचिव और डीजीपी, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

महाकुम्भ मेला के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि इमरजेंसी कॉल्स पर मेडिकल टीम मिनटों में मौके पर पहुंच रही है। एंबुलेंस और हेल्थ फैसिलिटीज विषम परिस्थितियों में भी पूरी तरह क्रियाशील हैं।

  • सुरक्षा और स्वास्थ्य मुख्यमंत्री की प्राथमिकता

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में है। व्यापक स्वास्थ्य इंतजाम और पर्याप्त मेडिकल फोर्स श्रद्धालुओं की हिफाजत के लिए पूरी तरह तैयार है। इनमें 100 बेड का एक अत्याधुनिक सेंट्रल हॉस्पिटल, 25 बेड के दो सब-सेंट्रल हॉस्पिटल, 20 बेड के आठ सेक्टर हॉस्पिटल और 20 बेड के ही दो संक्रामक रोग हॉस्पिटल भी शामिल हैं। इनके अलावा एक बेड के 10 फर्स्ट एड पोस्ट भी सक्रिय हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow