महाकुम्भ (Maha Kumbh) बना मानवता का महायज्ञ, CM योगी (Yogi) ने मां गंगा, भगवान बेनी माधव से की सभी के कल्याण की कामना
CM ने बताया कि 13 जनवरी, पौष पूर्णिमा से प्रारंभ महाकुम्भ (Maha Kumbh)-2025, प्रयागराज में आज 26 फरवरी, महाशिवरात्रि की तिथि तक कुल 45 दिवसों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालु...
सार-
- महाकुम्भ (Maha Kumbh) की पूर्णाहुति पर CM ने एक्स पर बधाई संदेश लिख सभी का जताया आभार
- CM ने कहा, 'प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ आस्था, एकता और समता का महापर्व'
- CM ने महाकुम्भ (Maha Kumbh) के ऐतिहासिक आयोजन के लिए श्रद्धालुओं, संत-महात्माओं, प्रशासन और प्रयागराज वासियों के प्रति जताया आभार
- योगी (Yogi) ने लिखा, 45 दिनों में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में लगाई आस्था की डुबकी
- विश्व इतिहास में अभूतपूर्व और अविस्मरणीय है महाकुम्भ (Maha Kumbh) 2025 : CM
- समरसता का यह महासमागम दिव्य और भव्य बनकर सकल विश्व को एकता का संदेश दे रहा : CM योगी (Yogi)
By INA News Lucknow.
लखनऊ: CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ ने महाकुम्भ (Maha Kumbh) 2025 के ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी श्रद्धालुओं, संत-महात्माओं, प्रशासन और प्रयागराज वासियों का हार्दिक अभिनंदन किया है। महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुम्भ (Maha Kumbh) की पूर्णाहुति पर CM ने अपने एक्स एकाउंट पर बधाई संदेश लिखा। CM योगी (Yogi) ने इस ऐतिहासिक आयोजन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में होना बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित मानवता का 'महायज्ञ', आस्था, एकता और समता का महापर्व महाकुम्भ (Maha Kumbh)-2025, प्रयागराज आज महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ ही अपनी पूर्णाहुति की ओर अग्रसर है।
CM ने बताया कि 13 जनवरी, पौष पूर्णिमा से प्रारंभ महाकुम्भ (Maha Kumbh)-2025, प्रयागराज में आज 26 फरवरी, महाशिवरात्रि की तिथि तक कुल 45 दिवसों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि विश्व इतिहास में यह अभूतपूर्व और अविस्मरणीय है।
Also Read: Hardoi News: पीएम श्री विद्यालय में जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता- 2025 का आयोजन, ब्लॉक कछौना रहा विजेता
पूज्य अखाड़ों, साधु-संतों, महामंडलेश्वरों एवं धर्माचार्यों के पुण्य आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि समरसता का यह महासमागम दिव्य और भव्य बनकर सकल विश्व को एकता का संदेश दे रहा है। इस सिद्धि के सूत्रधार सभी गणमान्य जनों, देश-विदेश से पधारे सभी श्रद्धालुओं तथा कल्पवासियों का CM ने हार्दिक अभिनंदन एवं आभार जताया।
CM ने महाकुम्भ (Maha Kumbh) के सुव्यवस्थित आयोजन के कर्णधार रहे महाकुम्भ (Maha Kumbh) मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, गंगा दूतों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ (Maha Kumbh) से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी महानुभावों व संस्थाओं को साधुवाद कहा है। विशेष रूप से प्रयागराज वासियों को उन्होंने धन्यवाद कहा, जिनके धैर्य एवं आतिथ्य सत्कार ने सबको सम्मोहित किया। अंत में CM योगी (Yogi) ने मां गंगा और भगवान बेनी माधव से सभी के कल्याण की प्रार्थना की।
What's Your Reaction?