Hardoi News: पीएम श्री विद्यालय में जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता- 2025 का आयोजन, ब्लॉक कछौना रहा विजेता

जूनियर वर्ग के लिए 100 मी. दौड़ प्रतियोगिता में कमल(सुरसा) प्रथम, नैंसू(कछौना) द्वितीय व आयुष (हरियावां) तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 200 मी. दौड़ में कमल मिश्रा(सुरसा), नैंसू(कछौना), नागे...

Feb 26, 2025 - 22:00
 0  36
Hardoi News: पीएम श्री विद्यालय में जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता- 2025 का आयोजन, ब्लॉक कछौना रहा विजेता

By INA News Hardoi.

बुधवार को पीएम श्री जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर और प्राथमिक वर्ग से विभिन्न विकास खंडों के बच्चों ने यहां आयोजित दौड़, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, बॉलीबाल, लंबी कूद और भाषण आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई।

जूनियर वर्ग के लिए 100 मी. दौड़ प्रतियोगिता में कमल(सुरसा) प्रथम, नैंसू(कछौना) द्वितीय व आयुष (हरियावां) तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 200 मी. दौड़ में कमल मिश्रा(सुरसा), नैंसू(कछौना), नागेश(पिहानी) क्रमशः फर्स्ट, सेकंड और थर्ड स्थान पर रहे।

Also Read: Kanpur News: आई०टी०सी०क्लेम को आई०टी०सी०लेजर में ब्लाक/अनब्लाक किये जाने के प्राविधानो पर टैक्स गोष्टी

इसी प्रकार बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिता में टोडरपुर, कछौना, बिलग्राम, मल्लावां, संडीला, टड़ियावां, सुरसा आदि विकास खंडों के बच्चों ने बाजी मारी। भाषण प्रतियोगिता ने भरावन की फातिमा ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

जबकि प्राथमिक वर्ग के लिए पिहानी से अमन, कछौना से राज, हरियावां से रूपेश, अहिरोरी से अभिषेक, टड़ियावां से रवी, अहिरोरी से अवनीश, सुरसा से रुद्र प्रताप आदि बच्चे अब्बल आये। बता दें कि पूरी प्रतियोगिता में प्राथमिक व जूनियर दोनों वर्गों के लिए कछौना विजेता व सुरसा उपविजेता रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow