Hardoi: हरदोई पुलिस ने विवादित जमीन मामले में प्रभारी निरीक्षक की संलिप्तता को नकारा, बिना पुष्टि के पोस्ट न करने की अपील

स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया गया और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। इस संबंध में राजस्व विभाग को जानकारी दी गयी है।

Sep 27, 2024 - 20:49
 0  77
Hardoi: हरदोई पुलिस ने विवादित जमीन मामले में प्रभारी निरीक्षक की संलिप्तता को नकारा, बिना पुष्टि के पोस्ट न करने की अपील

Hardoi News INA.
थाना अतरौली इलाके के संबंध में वायरल हुई एक पोस्ट को भ्रामक बताते हुए हरदोई पुलिस ने पूरे मामले पर प्रकाश डाला है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर 'ग्राम पंचायत गोड़वा खेम का है जहां पर पासियों की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है रात को 01:00 बजे यह काम रुकवाया गया जिला पंचायत सदस्य, अतरौली थाना प्रभारी की मिलीभगत से करवाया जा रहा अवैध कब्जा' शीर्षक के साथ वायरल हुई पोस्ट की जांच के बाद बताया कि थाना अतरौली इलाके में ग्राम पंचायत गोड़वा खेम मजरा अतरौली हार में बाउंड्री बनाने व रोकने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ।

Also Read: Hardoi: सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई, 93 हिरासत में

जिसमें से एक पक्ष मंदिर की जमीन बताकर पुराने मंदिर की बाउंड्री बनवा रहा है। जबकि दूसरे पक्ष द्वारा उसे अपनी जमीन बताकर बाउंड्री बनाने से रोका जा रहा है। जांच करने पर पता चला कि वह जमीन नहर पटरी की छुटी हुई बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया गया और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। इस संबंध में राजस्व विभाग को जानकारी दी गयी है। राजस्व विभाग की टीम द्वारा शीघ्र ही इस विवादित जमीन की पैमाइश कराकर इसका निस्तारण किया जाएगा। इस संबंध में ट्वीट करने वाले व्यक्ति द्वारा पुलिस पर अनावश्यक दवाब बनाने के उद्देश्य से तथ्यहीन पोस्ट की गई। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि प्रभारी निरीक्षक अतरौली की संलिप्तता पूर्ण रूप से असत्य व निराधार है। हरदोई पुलिस ने यह अपील भी की है कि कोई भी खबर बिना सत्यता की पुष्टि के पोस्ट न करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow