Golden Shower Tree : रोग अनेक औषधि एक- अमलतास
सड़कों के किनारे या बाग-बगीचे में दिखते हैं। पहाड़ियों पर इसके पीले-सुनहरे मालाकार मनमोहक फूल सौंदर्य वृद्ध करते हैं। इन फूलों को गृह-सज्जा ....

लेखक- आचार्य संजीव वर्मा सलिल
दोहे - अमलतास
*****
चटक धूप सह खिल रहा, अमलतास है धन्य।
गही पलाशी विरासत, सुमन न ऐसा अन्य।।
*
कनकाभित सौंदर्यमय, अमलतास शुभ भव्य।
कली-पुष्प पीताभ लख, करिए कविता नव्य।।
रोग अनेक औषधि एक : अमलतास
अमलतास का पेड़ प्रायः सड़कों के किनारे या बाग-बगीचे में दिखते हैं। पहाड़ियों पर इसके पीले-सुनहरे मालाकार मनमोहक फूल सौंदर्य वृद्ध करते हैं। इन फूलों को गृह-सज्जा हेतु भी प्रयोग किया जाता है। अमलतास एक औषधी भी है। मार्च-अप्रैल में वृक्षों की पत्तियां झड़ने के बाद नई पत्तियाँ और पीले फूलों के बाद लम्बी गोल और नुकीली फली लगती है जो वर्ष भर लटकी रहती है।
सेजैलपिनिएसी (Caesalpiniaceae) कुल के अमलतास का वानस्पतिक नाम कैसिया फिस्टुला (Cassia fistula L., Syn-Cassia rhombifolia Roxb., Cassia excelsa Kunth.) है, इसे हिंदी में अमलतास, सोनहाली, सियरलाठी, अंग्रेजी में कैसिया (Cassia), गोल्डन शॉवर (Golden shower), इण्डियन लेबरनम (Indian laburnum), परजिंग स्टिक (Purging stick), पॅरजिंग कैसिया (Purging cassia), संस्कृत मेंआरग्वध, राजवृक्ष, शम्पाक, चतुरङ्गुल, आरेवत, व्याधिघात, कृतमाल, सुवर्णक, कर्णिकार, परिव्याध, द्रुमोत्पल, दीर्घफल, स्वर्णाङ्ग, स्वर्णफल, ओड़िया में सुनारी, असमी में सोनारू, कन्नड में कक्केमरा, गुजराती में, गर्मालो, तमिल में कोन्डरो (Kondro), कावानी (Kavani), सरकोन्नै (Sarakonnai), कोरैकाय (Karaikaya), तेलुगु मेंआरग्वधामु (Aragvadhamu), सम्पकमु (Sampakamu), बांग्ला में सोनाली (Sonali), सोनूलु (Sonulu), बन्दरलाठी (Bandarlati), अमुलतास (Amultas), पंजाबी में अमलतास (Amaltas), करङ्गल (Karangal), कनियार (Kaniar), मराठी में बाहवा (Bahawa), मलयालम में कणिकोन्ना (Kanikkonna), अरेबिक में खियार-शन्बर (Khiyar-shanbar), फारसी में ख्यार-शन्बर (Khyar-shanbar) कहा जाता है।
अमलतास के फायदे और उपयोग
- बुखार- अमलतास फल फली का गूदा (मज्जा), पिप्पली की जड़, हरीतकी, कुटकी एवं मोथा बराबर मात्रा में लेकर काढ़ा बनाकर पिएँ।
- फुंसी और छाले- अमलतास के पत्ते गाय के दूध के साथ पीसकर लेप करने से नवजात शिशु की फुंसी या छाले दूर हो जाते हैं।
- नाक की फुंसी- अमलतास ट्री के पत्तों और छाल को पीसकर नाक की फुन्सियों पर लगाएँ। इससे फुन्सियां ठीक हो जाती हैं।
- मुँह के छाले- अमलतास के फल का मज्जा धनिया के साथ पीसकर थोड़ा कत्था मिलाकर अथवा अमलतास का गूदा चूसें।
- घाव सुखाना- अमलतास, चमेली तथा करंज के पत्तों को गाय के मूत्र से पीसकर घाव पर लेप करें, पुराना से पुराना घाव ठीक हो जाता है।अमलतास के पत्तों को दूध में पीसकर घाव पर लगाएँ, तुरंत फायदा होता है।
- शरीर की जलन- अमलतास की १०-१५ ग्राम जड़ या छाल दूध में उबाल-पीसकर लेप करने से शरीर की जलन ठीक हो जाती है।
- कंठ रोग- अमलतास की जड़ चावल के पानी के साथ पीसकर सुंघाने और लेप करने से कंठ के रोगों में लाभ होता है।
- टॉन्सिल- टान्सिल बढ़ने पर अमलतास का पानी पीने में आराम मिलता है। टान्सिल के दर्द में १० ग्राम अमलतास जड़ या छाल थोड़े जल में पकाकर बूँद-बूँद मुँह में डालते रहने से आराम होता है।
- खाँसी- अमलतास की ५-१० ग्राम गिरी पानी में घोटेंकरउसमें तीन गुना चीनी का बूरा डाल लें। इसे गाढ़ी चाशनी बनाकर चटाने से सूखी खांसी ठीक होती है। अमलतास फल मज्जा को पिप्पली की जड़, हरीतकी, कुटकी एवं मोथा के साथ बराबर भाग में मिलाकर पिएँ, कफ कम होता है। अमलतास फल गूदा के काढ़ा में ५-१० ग्राम इमली का गूदा मिलाकर सुबह-शाम पिएँ। यदि रोगी में कफ की अधिकता हो तो इसमें थोड़ा निशोथ का चूर्ण मिलाकर पिलाने से विशेष लाभ होता है।
- दमा (श्वसनतंत्र विकार)- अमलतास के गूदे का काढ़ा पिलाने से सांसों की बीमारी में लाभ होता है।
- आँत-रोग- चार वर्ष से लेकर बारह वर्ष तक के बच्चे के शरीर में जलन हो रही हो, या वह आँतों की बीमारी से परेशान है तो उसे अमलतास फल की मज्जा २-४ नग मुनक्का के साथ दें। अमलतास के फूलों का गुलकंद बनाकर सेवन करने से भी आँत के विकारों में लाभ होता है।
- पेट-रोग- अमलतास के २-३ पत्तों में नमक और मिर्च मिला लें। इसे खाने से पेट साफ होता है। अमलतास फल का लगभग १० ग्राम गूदा रात में ५०० मि.ली. पानी में भिगो दें। इसे सुबह मसलकर छानकर पीने से पेट साफ हो जाता है। अमलतास फल की मज्जा पीसकर नाभि के चारों ओर लेप करें। इससे पेट के दर्द से आराम मिलता है।
- पाचनतंत्र विकार- अमलतास फल मज्जा, पिप्पली की जड़, हरीतकी, कुटकी एवं मोथा को बराबर मात्रा में लें। इसका काढ़ा बनाकर पिएँ। इससे पाचनतंत्र संबंधी विकार ठीक होते हैं, भूख बढ़ती है।
- कब्ज- अमलतास के फूलों का गुलकंद बनाकर सेवन कराने से कब्ज में लाभ होता है। १५-२० ग्राम अमलतास फल का गूदा मुनक्का के रस के साथ सेवन करने से कब्ज ठीक हो जाता है।अमलतास के कच्चे फलों के चूर्ण में चौथाई भाग सेंधा नमक तथा नींबू का रस मिलाकर सेवन करने से कब्ज में फायदा होता है।
- बवासीर- अमलतास, चमेली तथा करंज के पत्तों को गाय के मूत्र के साथ पीसकर बवासीर के मस्से पर लेप करें।
- पीलिया- अमलतास के फल का गूदा, गन्ना/भूमि कूष्मांड या आँवले का रस दिन में दो बार देने से पीलिया रोग में लाभ होता है।
- डायबिटीज- १० ग्राम अमलतास के पत्तों को ४०० मिली पानी में पकाएँ, काढ़ा एक चौथाई रह जाए तो इसका सेवन करें।
- हाइड्रोसील (अण्डकोष वृद्धि)- १५ ग्राम अमलतास फल का गूदा, १०० मिली पानी में उबालें। जब पानी २५ मिली शेष रह जाए तो उसमें गाय का घी मिलाकर पिएँ। इससे अण्डकोष (हाइड्रोसील) के बढ़ने की परेशानी में लाभ होता है।
- गठिया/जोड़ दर्द- अमलतास की १० ग्राम अमलतास की जड़ २५० मि.ली. दूध में उबालें। इसे देने से गठिया में लाभ होता है। अमलतास के १०-१५ पत्तों को गर्म करके उनकी पट्टी बाँधने से गठिया में फायदा होता है। सरसों के तेल में पकाए हुए अमलतास के पत्तों को शाम के भोजन में सेवन करें। इससे आम का पाचन होता है और आमवात में लाभ होता है। जोड़ों के दर्द में अमलतास फल के गूदा और पत्तों का लेप करें। इससे आराम मिलता है।
- चेहरे का लकवा- अमलतास के १०-१५ पत्तों को गर्म करके उनकी पट्टी बाँधने से चेहरे के लकवा रोग में लाभ होता है। अमलतास के पत्ते के रस पिलाने से भी चेहरे के लकवे की बीमारी ठीक हो जाती है।
- कुष्ठ रोग- अमलतास के पत्ते/जड़ को पीसकर लेप करने से कुष्ठ रोग में लाभ होता है। इससे दाद या खुजली जैसे चर्म रोगों में भी लाभ होता है। अमलतास की पत्तियों तथा कुटज की छाल का काढ़ा बना लें। इसे स्नान, सेवन, लेप आदि करने से कुष्ठ रोग में लाभ होता है।
- त्वचा रोग- अमलतास, मकोय तथा कनेर के पत्तों को छाछ से पीस लें। इसके बाद शरीर पर सरसों के तेल से मालिश करें, फिर लेप को प्रभावित अंगों पर लेप करें। कांजी से पत्तों को पीसकर लेप करने से भी त्वचा रोग जैसे कुष्ठ रोग, दाद, खुजली आदि में लाभ होता है।
- विसर्प रोग (हरपीस )- अमलतास के पत्तों तथा श्लेष्मातक की छाल का लेप बना कर लगाएँ। अमलतास के ८-१० पत्तों को पीसकर घी में मिला लें। इसका लेप करने से भी विसर्प रोग में लाभ होता है।
- रक्तपित्त (हेमोटाईसिस)- शरीर के अंगों जैसे नाक, कान आदि से खून के बहने पर अमलतास का प्रयोग करना लाभ देता है। २५-५० ग्राम अमलतास फल के गूदा में २० ग्राम मधु और शर्करा मिला लें। इसे सुबह और शाम देने से नाक-कान से खून का बहना रुक जाता है।
- रक्तवाहिका विकार( Peripheral vascular Disease)- रक्तवाहिकाओं की परेशानी में अमलतास के पत्ते को पानी और तेल में पकाएं। इसका सेवन करें। इससे रक्तवाहिकाओं से जुड़ी परेशानियों में लाभ होता है।
गर्भवती स्त्रियां शरीर के स्ट्रेच मार्क्स- अमलतास के पत्तों को दूध में पीस लें। इसे गर्भवती स्त्रियों के शरीर पर होने वाली धारियों पर लगाएं। इससे तुरंत फायदा होता है।
Also Read- Health News: रोजाना बस एक मुट्ठी खा ले मूंगफली, दिखेंगे कमाल के फायदे
- पित्तज विकार- अमलतास के फल के गूदा के काढ़ा में ५-१० ग्राम इमली का गूदा मिलाकर सुबह और शाम पिएँ। कफ की अधिकता हो तो थोड़ा निशोथ- चूर्ण मिलाकर पिएँ। अमलतास फल के गूदा का काढ़ा बनाकर या अमलतास फल का गूदा दूध में पकाकर पिएँ।
अमलतास फल के गूदा और एलोवेरा के गूदे को जल के साथ घोट लें। इसका मोदक बना लें। इसे रात में सेवन करें। इससे पित्त के विकारों में फायदा होता है। इसके लिए जल के स्थान पर गुलाबजल का प्रयोग भी किया जा सकता है।
लाल निशोथ के काढ़ा के साथ अमलतास के फल का गूदा का पेस्ट मिला लें। इसके अलावा बेल के काढ़ा के साथ अमलतास के गूदा का पेस्ट, नमक एवं मधु मिला सकते हैं। इसे १०-२० मिली मात्रा में पीने से पित्तज विकार ठीक होता है। - वात विकार- अमलतास फल का गूदा, पिप्पली की जड़, हरीतकी, कुटकी एवं मोथा बराबर मात्रा में मिलाकर काढ़ा बनाकर पिएँ।
बिवाई (एड़िया फटना)- अमलतास के पत्ते का पेस्ट बनाकर एड़ियों पर लगाएँ। इससे एड़ी के फटने (बिवाई रोग) में लाभ होता है।
आचार्य संजीव वर्मा सलिल
विश्ववाणी हिंदी संस्थान
जबलपुर
What's Your Reaction?






