Lucknow News: इग्नू और मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट के बीच एमओयू साइन हुआ। 

इग्नू-एमकेआईटीएम के बीच सहयोग राज्य में पर्यटन शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोलेगा- जयवीर सिंह

Apr 24, 2025 - 17:30
 0  38
Lucknow News: इग्नू और मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट के बीच एमओयू साइन हुआ। 

लखनऊ: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट (एमकेआईटीएम) के बीच पर्यटन प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए आज एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ है। यह समझौता शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस एमओयू के अंतर्गत पर्यटन प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रमों, कार्यशालाओं और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स का आयोजन किया जाएगा, जिससे छात्रों को व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ-साथ उद्योग की मांगों के अनुरूप मानव संसाधन तैयार किया जा सके। विद्यार्थी अब इग्नू द्वारा संचालित टूरिज्म और हास्पिटैलिटी के कोर्स एमकेआईटीएम में भी कर सकेंगे।

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा, इग्नू की कुलपति प्रो.उमा कांजीलाल की उपस्थिति में एमओयू साइन हुआ। कार्यक्रम में डॉ. आलोक चौबे, डॉ. सोनिया शर्मा (निदेशक, एसओटीएचएसएम), प्रो. हरकीरत बैंस, अनिल कुमार मिश्र (क्षेत्रीय निदेशक), डॉ.कीर्ति विक्रम (सहायक निदेशक) और एमकेआईटीएम के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही। 

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा, कि उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में निरंतर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। घरेलू पर्यटन में हम देश में पहले स्थान पर हैं। इसके चलते टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं उभरकर कर सामने आई है। इसका सीधा लाभ युवाओं को मिलेगा। इसके लिए युवाओं के पास आवश्यक योग्यता होनी चाहिए। पर्यटन विभाग द्वारा संचालित एमकेआईटीएम विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से न केवल स्किल डेवलप कर रहा है, बल्कि इस क्षेत्र में मानव संसाधन की आपूर्ति भी कर रहा है। इसी क्रम में आज इग्नू के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है। इससे न केवल देश बल्कि विदेशों में भी संबंधित इंडस्ट्री में मानव संसाधन की आपूर्ति करने में मदद मिलेगी। इग्नू की कुलपति प्रो.उमा कांजीलाल ने कहा, कि श्यह एमओयू हमारे लिए भी बड़ा अवसर है। इंडस्ट्री के हिसाब से हम कई नए पाठ्यक्रमों के लिए माड्यूल तैयार करेंगे। ताकि, इंडस्ट्री को अच्छे प्रशिक्षित कार्य करने वाले लोग मिले, दूसरा विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने कहा कि एमकेआईटीएम को परीक्षा केंद्र बनाया जाए। 

इस दौरान निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा ने कहा कि इग्नू और एमकेआईटीएम के बीच हुई यह साझेदारी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक मजबूत पहल है। यह स्वर्णिम अवसर उत्तर प्रदेश में पर्यटन शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस समझौते से न केवल छात्रों को लाभ होगा, बल्कि यह पर्यटन उद्योग को भी सशक्त बनाने में मदद करेगा।

Also Read- नैमिषारण्य तीर्थस्थल को मिली सौगात- पर्यटक सुविधाओं के लिए 7189.56 लाख रूपये की 05 परियोजनाएं स्वीकृत।

आज के एमओयू हस्ताक्षर के दौरान दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं, कि वे पर्यटन और आतिथ्य सेवाओं के क्षेत्र में कार्यक्रम विकसित करने हेतु मिलकर कार्य करेंगे। इनका उद्देश्य, विभिन्न शैक्षिक पद्धतियों के उपयोग के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके और इस क्षेत्र में गुणवत्ता आश्वासन के लिए कार्य किया जा सके।  

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इग्नू और एमकेआईटीएम के बीच एमओयू साइन पर खुशी जाहिर की। अपने संदेश में उन्होंने कहा, यह साझेदारी उत्तर प्रदेश में पर्यटन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण मिलेगा, जो उन्हें इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा। इग्नू के साथ यह सहयोग राज्य में पर्यटन शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोलेगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।