Shahjahanpur News: नगर आयुक्त ने चौक मण्डी से हटवाया अवैध अतिक्रमण।
महानगर क्षेत्र में यातायात को व्यवस्थित किये जाने के उद्देश्य से महानगर के मुख्य मार्गों पर स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण किये जाने के विरुद्ध नगर...
रिपोर्ट- फै़याज़ उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर महानगर क्षेत्र में यातायात को व्यवस्थित किये जाने के उद्देश्य से महानगर के मुख्य मार्गों पर स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण किये जाने के विरुद्ध नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार के नेतृत्व में चौक, मंडी, कच्चा कटरा होते हुए घण्टाघर तक नगर निगम के सम्बंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जेसीबी के माध्यम से अवैध अतिक्रमण हटवाया। साथ ही अवैध अतिक्रमण किये जाने जाने वाले दुकानदारों व अन्य लोगो द्वारा सड़क पर रखे सामानों को मौके पर ही हटवाया व निर्देशित किया कि सड़क पर रखे अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटा लें, अन्यथा की स्थिति में नगर निगम टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा, जिसके जिम्मेदार वो स्वयं होंगे।
अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों से 12000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान ही साफ-सफाई कार्य कराया गया तथा जिन दुकानदारो व भवनों पर गृहकर व जलकर बकाया है, उनसे अपील की गई कि वे अपना गृहकर व जलकर जमा करा दे। अभियान में प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम से संबंधित जोनल अधिकारी, प्रवर्तन दल टीम, सम्पत्ति विभाग टीम व अन्य लोग उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त ने प्रातः काल नगर क्षेत्र के बहादुरगंज में सफाई व्यवस्था को देखा व अपनी उपस्थिति में साफ-सफाई के कार्य को कराया गया। सम्बंधित को निर्देशित किया गया कि स्वच्छता से सम्बंधित कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही न कि जाए। निरीक्षण के समय मुख्य सफाई एवं खादय निरीक्षक व सफाई एवं खादय निरीक्षक व अन्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?