Shahjahanpur News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नारकोटिक्स की बैठक सम्पन्न। 

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण समिति कानून व्यवस्था एवं नारकोटिक्स की....

Jan 13, 2025 - 21:42
 0  12
Shahjahanpur News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नारकोटिक्स की बैठक सम्पन्न। 

रिपोर्ट- फैयाज उद्दीन साग़री 

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण समिति कानून व्यवस्था एवं नारकोटिक्स की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी ने नारकोटिक्स एवं आबकारी विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने गत माह में पुलिस विभाग, आबकारी एवं औषधि निरीक्षक द्वारा की गयी कार्यवाही की जानकारी ली। सीएम डैशबोर्ड पर आबकारी विभाग की 28वीं रैंक होने पर जिलाधिकारी ने आपित्त व्यक्त की।

आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि जनवरी 2025 में 56 शराब के अभियोग पंजीकृत किये गये कुल 1030 ली. शराब अपहृत की गयी तथा 1180 किग्रा. लहन पकड़ी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा ठीक ढंग से कार्य नही किया गया। जिलाधिकारी ने एनएच के किनारे मदिरा की दुकानों को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुये आबकारी अधिकारी को सख्त निर्देश दिये कि एनएच किनारे 200मी. तक किसी भी दशा में मदिरा/शराब की दुकान संचालित न हो यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होने एनएच पर पूर्व से संचालित दुकानों को हटाए जाने के सख्त निर्देश दिये। नारकोटिक्स के अन्तर्गत जानकारी देते हुये बताया गया कि 01.01.2024 से 31.12.2024 तक कुल 79 अभियोग पंजीकृत किये गये है। 225.59918 किग्रा मादक पदार्थो की बरामदगी की गयी। जिसमें कुल नामजद अभियोग व गिरफ्तार 133 है। जिलाधिकारी ने टीम बनाकर गंभीरता से छापेमारी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। औषधी निरीक्षक द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि टीम द्वारा निरन्तर छापेमारी कर कार्यवाही की जा रही है। माह दिसम्बर में 08 स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गयी जिसमें से 01 में लाइसेंस निरस्त की प्रक्रिया चल रही है।

Also Read- Shahjahanpur News: चौक कोतवाली पुलिस ने चाइनीज मांझे के साथ तीन आरोपी किए गिरफ्तार।

जिलाधिकारी ने संघन अभियान चलाकर चेंकिग तथा छापेमारी कर नशीली दवाईयां बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अवैध रूप से नशे की बिक्री रोके जाने तथा व्यापक अभियान चलाकर इसके परिवहन, बिक्री में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी उत्सव आनन्द, डीआईओएस हरिवंश कुमार, आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश, आषिधि निरीक्षक शालिनी मित्रा सहित संबधित अधिकारी मौजूद रहै।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।