Nepal : नेशनल माइग्रेंट नेटवर्क, काठमांडौ द्वारा क्रॉस बॉर्डर अन्तर्क्रिया कार्यक्रम कृष्णनगर में संपन्न

दो एआरटी सेंटर के जरिए संक्रमितों को सहज रूप से औषधि उपलब्ध कराया जा रहा है, प्रत्येक महीने में एक दिन विशेष वितरण कार्यक्रम भी चलाया जाता है।उन्होंने बताया कि क्रॉस बॉर्ड

Dec 9, 2025 - 22:39
 0  61
Nepal : नेशनल माइग्रेंट नेटवर्क, काठमांडौ द्वारा क्रॉस बॉर्डर अन्तर्क्रिया कार्यक्रम कृष्णनगर में संपन्न
Nepal : नेशनल माइग्रेंट नेटवर्क, काठमांडौ द्वारा क्रॉस बॉर्डर अन्तर्क्रिया कार्यक्रम कृष्णनगर में संपन्न

नेपाल : कपिलवस्तु जिले के सीमावर्ती कृष्णनगर के एक होटल में एचआईवी एड्स के ट्रेसिंग, संक्रमण एवं बचाव को लेकर क्रॉस बॉर्डर अन्तर्क्रिया कार्यक्रम संपन्न हुआ,जिसमें एआरटी (एंटीरेट्रो वाइरल थेरेपी) के पहुंच, उपलब्धता तथा सीमा पार श्रमिको के स्वास्थ्य सुरक्षा के संबंध में विस्तृत चर्चाएं हुई। अप्रवासी श्रमिकों व एचआईवी पर केंद्रित संस्था नेशनल माइग्रेंट नेटवर्क, काठमांडौ द्वारा कृष्णनगर में द्विदेशीय अन्तर्क्रिया कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दोनों देशों के संघ, संस्थाओं से जुड़े एचआईवी संक्रमितों द्वारा नियमित प्रयोग किए जाने वाले एआरटी (एंटीरेट्रो वाइरल थेरेपी) दवा, उसके केंद्रों, प्रचार-प्रसार, जागरूकता, सीमा पार श्रमिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा के बावत विस्तृत विचार विमर्श किया गया। लुंबिनी प्रदेश के एनजीओ महासंघ की अध्यक्ष सुशीला वेल्बासे ने बताया कि कपिलवस्तु जिले में एआरटी के 489 सक्रिय प्रयोगकर्ता हैं।

दो एआरटी सेंटर के जरिए संक्रमितों को सहज रूप से औषधि उपलब्ध कराया जा रहा है, प्रत्येक महीने में एक दिन विशेष वितरण कार्यक्रम भी चलाया जाता है।उन्होंने बताया कि क्रॉस बॉर्डर एरिया में रोजगार के सिलसिले में भारत जाने वाले नेपालियों तथा भारत से रोजगार करने आए लोगो को लंबे समय तक नियमित औषधि मिल पाने में दिक्कत होती है। लोगों ने बॉर्डर पर संचेतना कार्यक्रम चलाने, प्रचार करने, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के मध्य सामंजस्य बिठाने आदि पर प्रकाश डाला। भारतीय क्षेत्र के डॉ. राज नरायन उपाध्याय ने कहा कि दोनों देशों के उच्च निकायों के मध्य मजबूत संयंत्र विकसित किया जाय, सीमा पर एआरटी सेवा को प्रभावकारी बनाने की पहल की जाय तो इस रोग का न्यूनीकरण हो सकता है।

एएचएफ नेपाल की कुसुम थापा मगर द्वारा एआरटी के प्रभाव एवं आवश्यकता आदि पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। आप्रवासी कामदारों के राष्ट्रीय संजाल द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में पीआरसी नेपाल तथा समर्पण सहयोग समूह द्वारा समन्वय किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजाल के महासचिव बालकृष्ण गैरे ने और प्रस्तुतिकरण राजू जोशी ने किया। इस दौरान इलाका प्रहरी कार्यालय कृष्णनगर के इंस्पेक्टर ईश्वर लौडारी, पत्रकार अजय प्रताप गुप्त, केके गुप्ता, 'हाड़ा' विकास सिंह, सनीउल्लाह धोबी, दिनेश तिमिल्सना, सुमित्रा भंडारी आदि की सहभागिता रही।

Also Click : Hardoi : मल्लावां थाने की महिला आरक्षी पर उत्कोच का आरोप, तत्काल निलंब के बाद जांच शुरू

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow