Hardoi News: बकरीद को लेकर पिहानी थाना प्रांगण में हुई पीस कमेटी की बैठक, खुले में किसी तरह की न करें कुर्बानी- एसडीएम
पिहानी थाना प्रांगण में आयोजित पीस कमेटी के बैठक में उपस्थित संभ्रांत लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम तान्या सिंह ने कहा बकरीद का त्योहार मिलजुल कर ....
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)
आने वाले बकरीद के त्योहार को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे नगर सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान,सभासद और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बुधवार को पिहानी थाना प्रांगण में आयोजित पीस कमेटी के बैठक में उपस्थित संभ्रांत लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम तान्या सिंह ने कहा बकरीद का त्योहार मिलजुल कर आपसी सौहार्द से मनाएं।त्योहार पर कुर्बानी की जाती है लेकिन इस कुर्बानी को सभी लोग घर के अंदर करें।खुले में कुर्बानी न करें जिससे माहौल खराब हो।कुर्बानी वाले पशुओ के अवशेष खुले में मत फेंके।उन्हें एक गड्ढा खोदकर उसमें दफन कर दें।प्रतिबंधित पशुओं की कुरबानी न करें।शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Also Read- हिन्दू साम्राज्य दिवस पर विशेषछ हिंदू साम्राज्य दिवसोत्सव - हिंदू पद पादशाही की स्थापना का उत्सव।
सीओ हरियांवा संतोष कुमार ने कहां सभी लोग सजग रहने वाले लोग हैं अपने आसपास रहने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखें।त्योहार में किसी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बकरीद के लिए होने वाली नमाज के लिए मस्जिदों का निरीक्षण किया जा चुका है।सभी लोग आपस में मिलजुल कर त्योहार मनाए। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल, ईओ पिहानी सहित सभासद, मस्जिदों के इमाम और प्रधान सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?