Lucknow News: 35.21 लाख लाभार्थियों के खातो में प्रेषित की गई पेंशन की धनराशि।
बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना में 16.39 लाख महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक...
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व तथा महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश की निराश्रित महिलाओं को एक हजार रूपये प्रति माह की दर से वित्तीय वर्ष 2024-25 में चौथी किश्त के रूप में अब तक पैंतीस लाख इक्कीस हजार लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि प्रदान की गयी है।
महिला एवं बाल विकास विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र महिला लाभार्थियों को प्रतिमाह एक हजार रूपये दिए जाने का प्रावधान है। उ0प्र0 की स्थायी निवासी महिलाएं जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है और जिनके पति की मृत्यु हो चुकी हो तथा उनकी पारिवारिक वार्षिक आय रूपये दो लाख से अधिक न हो, योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है। निराश्रित महिला पेंशन योजना में लाभार्थियों को विगत वर्ष तक खातों मे धनराशि अंतरित की जाती थी। इस वर्ष से योजना आधार आधारित कर दी गई है।
इसी प्रकार बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने, लिंग चयन की प्रक्रिया को समाप्त कर बालिकाओं का विभिन्न शोषणों से बचाव करने, शिक्षा के माध्यम से बालिकाओं को आत्म-निर्भर बनाने तथा उनकी उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना संचालित की जा रही है। योजना प्रदेश के 75 जनपदों में क्रियान्वयन है। योजना पूर्ण रूप से केन्द्र पोषित है।
Also Read- Lucknow News: गोवा सरकार अयोध्या में बनाएगी गोवा राम निवास, जताया योगी का आभार।
योजना के अंतर्गत जन्म के समय लिंग अनुपात के अनुसार ही जनपदों को 20 से 40 लाख तक वार्षिक धनराशि आवंटित किया जाता है। जनपद स्तरीय कार्ययोजना के अनुसार नुक्कड़ नाटक, खेल कूद प्रतियोगतिएं, गुड्डा-गुड्डी बोर्ड की स्थापना आदि मुख्य गतिविधियां संचालित की जाती है। वर्ष 2024-25 में 8795 गतिविधियों के माध्यम से 16.39 लाख महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया।
What's Your Reaction?