पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पीतमपुरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।
Delhi: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पीतमपुरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि ...
पीतमपुरा। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पीतमपुरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रोफेसर दिनेश कुमार (एनसीईआरटी) एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स और छात्रा बैंड ने तिरंगे को सलामी दी, जिसने देशभक्ति का उत्साहपूर्ण माहौल बनाया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रथम और द्वितीय पाली के छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम का भाव प्रकट किया। इनमें नृत्य, कव्वाली, संगीतमयी जुगलबंदी, स्केटिंग, योग प्रदर्शन, शास्त्रीय नृत्य, पंजाब का गिद्दा और भांगड़ा, राजस्थान का कालबेलिया जैसे लोकनृत्य शामिल रहे। इन प्रस्तुतियों ने भारत की सांस्कृतिक विविधता में एकता का संदेश दिया। हिंदी और अंग्रेजी में देशभक्ति भाषण, कव्वाली और शास्त्रीय नृत्य ने उपस्थित दर्शकों के हृदय में देशभक्ति की लहर जगा दी। नन्हे बच्चों के समूह नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, और तिरंगे के रंगों ने पूरे वातावरण को सम्मोहक बना दिया।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा, "देशभक्ति केवल सरहदों पर युद्ध लड़ने तक सीमित नहीं है। समाज और देश के प्रति अपने दायित्वों को पूर्ण ईमानदारी और जिम्मेदारी से निभाना भी सच्ची देशभक्ति है।" उन्होंने बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस भावना को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि और प्राचार्य द्वारा मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में देशभक्ति का उत्साहपूर्ण माहौल रहा, और सभी ने एकजुट होकर स्वतंत्रता के मूल्यों को याद किया।
Also Read- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
What's Your Reaction?