Political News: रवि किशन ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- ये चाहते थे महाकुंभ में कोई हादसा हो
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Maha Kumbh) के मेले में रोजाना लाखों की संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए संगम की नगरी में पहुंच रहे हैं। ऐसे में सरकार भी दावा कर रही है कि ...
महाकुंभ (Maha Kumbh) में मची भगदड़ को लेकर विपक्ष भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहा है तो वही विपक्ष की हमले का जवाब देने के लिए सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) सामने आए और उन्होंने विपक्ष को लेकर कहा ये लोग चाहते थे महाकुंभ (Maha Kumbh) में कोई हादसा हो।
- महाकुंभ (Maha Kumbh) में मची थी भगदड़
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Maha Kumbh) के मेले में रोजाना लाखों की संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए संगम की नगरी में पहुंच रहे हैं। ऐसे में सरकार भी दावा कर रही है कि सभी इंतजाम दुरुस्त हैं लेकिन उसके बाद भी एक बड़ी घटना घटती है और विपक्ष उस पर निशाना साधना शुरू कर देता है।
दरअसल बुधवार को महाकुंभ (Maha Kumbh) में मौनी अमावस्या को लेकर 8 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ (Maha Kumbh) के मेले में शामिल होने के लिए गए थे लेकिन अचानक से भगदड़ मच गई और इसमें 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए। विपक्ष के द्वारा किए जा रहे हम लोग को लेकर अब रवि किशन (Ravi Kishan) सामने आ गए और उन्होंने विपक्ष के हम लोग का जवाब उनके ही जुबान में देने का काम किया।
- विपक्ष कर रहा था हादसे का इंतजार
विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए गोरखपुर से सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा कि "ये लोग तो इंतज़ार कर रहे थे कि कोई घटना (महाकुंभ (Maha Kumbh) में हुई भगदड़ दुर्घटना) हो जिससे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को घेरा जाए। ये बात बहुत गलत है कि ऐसे वक्त में भी इनको राजनीति करने से फुर्सत नहीं मिल रही। आगे कहा कि इस घटना से हम सभी आहत हैं। इस घटना को लेकर कमेटी गठित कर दी गई है। किसी की मौत पर राजनीति करना बहुत गलत है। ये लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मिल्कीपुर में चुनाव है और 2027 में विधानसभा का चुनाव है। लेकिन जनता सब समझ रही है। जिन लोगों की इस घटना में मौत हुई है उनको मैं श्रद्धांजलि देता हूं उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं।
What's Your Reaction?